PM Modi Targeted RJD : बिहार में चुनावों को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए RJD पर जमकर निशाना साधा है.
PM Modi Targeted RJD : बिहार में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में वोटरों को लुभाने के लिए पार्टियां खूब मेहनत कर रही हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी बिहार के मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए RJD पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि NDA के राज में सुशासन रहता है, लेकिन RJD के समय में गुंडाराज रहता है. इतना ही नहीं उन्होंने
5 शब्दों में लालू की पार्टी के कारनामों के बारे में भी बताया. बता दें कि पीएम ने RJD के शासन को कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन से परिभाषित किया.
छठ को लेकर भी बोले पीएम मोदी
अपने संबोधन के दौरान पीएम ने यह भी बताया कि वह छठ महापर्व को मानवता के महापर्व के रूप में यूनेस्को की विश्व विरासत की सूची में शामिल कराने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं. यह हर बिहारी और हर हिंदुस्तानी के लिए गर्व का विषय होगा. उन्होंने आगे कहा कि छठ महापर्व के बाद ये मेरी पहली जनसभा है.
यह भी पढ़ें: Drone Jammu : जम्मू में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मिला 5 KG से अधिक हेरोइन
छठ महापर्व बिहार और देश का गौरव है. देश और दुनिया में छठ महापर्व मनाया जाता है. हम छठ के गीत सुनते हैं, तो भाव-विभोर हो उठते हैं. छठी मईया की पूजा में मां की भक्ति है. उन्होंने आगे कहा कि छठी मईया की पूजा में समता, ममता और सामाजिक समरसता है.
RJD और कांग्रेस पर साधा निशाना
रैली में पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस और RJD के लोग छठी मैया का अपमान कर रहे हैं. चुनाव में वोट पाने के लिए क्या कोई छठी मैया का अपमान कर सकता है क्या? बिहार क्य इस तरह का अपमान सहन करेगा? हिंदुस्तान सहन करेगा क्या? क्या मेरी माताएं जो निर्जला उपवास करती हैं, वो सहन करेंगी क्या? RJD -कांग्रेस के लोग कैसी बेशर्मी से बोल रहे हैं. उनके लिए तो छठी मैया की पूजा एक ड्रामा है, नौटंकी है, ऐसे लोगों को सजा दोगे की नहीं दोगे? छठ पूजा के इस अपमान का बिहार चुनाव नहीं, आने वाले सैंकड़ों साल तक भूलने वाला नहीं है.
RJD-कांग्रेस बिहार को नहीं कर सकते हैं विकसित
संबोधन में पीएम ने आगे कहा कि RJD-कांग्रेस कभी भी बिहार को विकसित नहीं बना सकती. इन पार्टियों ने बरसों तक बिहार पर राज किया है लेकिन हमेशा लोगों के साथ सिर्फ विश्वासघात किया है. इनकी पहचान बस 5 चीजों से है.कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन, करप्शन. जहां कट्टा, क्रूरता का राज हो वहां कानून दम तोड़ देता है. जहां कटुता हो, वहां समाज में सद्भाव मुश्किल होता है. जहां कुशासन हो, वहां विकास का नामो-निशान नहीं होता है. जहां करप्शन हो, वहां सामाजिक न्याय नहीं मिलता है. गरीब का हक लूट जाता है, सिर्फ और सिर्फ कुछ परिवार ही फलते-फूलते हैं. ऐसे लोग कभी भी बिहार का भला नहीं कर सकते.
यह भी पढ़ें: Bihar Election: मंच से राहुल गांधी ने किया PM मोदी का अपमान, कहा-वोट के लिए…
