Home Top News लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर PM मोदी की श्रद्धांजलि, निकाली गई नेशनल यूनिटी डे परेड

लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर PM मोदी की श्रद्धांजलि, निकाली गई नेशनल यूनिटी डे परेड

by Live Times
0 comment
Sardar Patel 150th Birth Anniversary

Sardar Patel 150th Birth Anniversary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर गुजरात स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

31 October, 2025

Sardar Patel 150th Birth Anniversary: आज भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर गुजरात के केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस खास अवसर पर देशभर में एकता दिवस के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. 2014 में मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे, तब पीएम ने पटेल की जयंती 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की घोषण की.

पीएम ने दिलाई एकता की शपथ

मोदी सुबह गुजरात के नर्मदा जिले में एकता नगर के पास स्थित पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा पर पहुंचे और पुष्प अर्पित कर भारत के लौह पुरुष को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वे दूसरे कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए जहां उन्होंने उपस्थित लोगों और देशवासियों को एकता दिवस की शपथ दिलाई और राष्ट्रीय एकता दिवस परेड देखा. यह कार्यक्रम ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को समर्पित रहा.

गणतंत्र दिवस की तर्ज पर हुई एकता परेड

इस वर्ष के राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में एक सांस्कृतिक उत्सव और पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस परेड शामिल हुई. राष्ट्रीय एकता दिवस परेड इस समारोह का एक प्रमुख आकर्षण रहा. इसमें बीएसएफ और सीआरपीएफ जैसे अर्धसैनिक बलों और विभिन्न राज्य पुलिस बलों की टुकड़ियां शामिल होती हैं. इसी के साथ झाकियां भी निकाली गईं. इस वर्ष, यह आयोजन और भी खास हो गया है क्योंकि यह परेड गणतंत्र दिवस परेड की तर्ज पर आयोजित की गई.

पटेल ने 500 से ज्यादा रियासतों को जोड़ा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरदार पटेल पूरी तरह से जनसेवा के लिए समर्पित थे. वे एकता और अखंडता के प्रतीक थे और उन्हें भारत की एकता का शिल्पी कहा जा सकता है. सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत की नींव रखी और छोटे-छोटे 500 से ज्यादा स्वतंत्र प्रांतों को एकजुट करके एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण किया. उनका योगदान आज भी प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि पटेल का दृष्टिकोण और उनकी अथक सेवा आज भी राष्ट्र के विकास के लिए एक मिसाल है. वे हम सभी के लिए एक मिसाल हैं कि हम उनके पदचिन्हों पर चलें और राष्ट्र की एकता और विकास के लिए काम करें.

यह भी पढ़ें- अंबिकापुर के गार्बेज कैफे से लेकर सरदार पटेल तक, ‘मन की बात’ में इन विषयों पर बोले PM मोदी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?