NDA Released Its Manifesto: बिहार विधानसभा चुनाव ने अब जोर पकड़ चुका है. पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं. ऐसे में आज NDA ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है.
NDA Released Its Manifesto: बिहार में चुनाव को लेकर पार्टियां सुपर एक्टिव हो गई हैं. ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत सभी पार्टियों के बड़े नेता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. ऐसे में आज NDA ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसके पहले पीएम मोदी ने बिहार में जनसभा को संबोधित किया था जिसमें उन्होंने RJD पर जमकर निशाना साधा था.
जारी किया गया संकल्प पत्र
इस मौके पर पटना के गांधी मैदान स्थित होटल मौर्या होटल में NDA का साझा घोषणापत्र जारी कर दिया गया. इस दौरान BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार BJP के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और धर्मेंद्र प्रधान मौजूद रहे. इनके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, संजय कुमार झा और ललन सिंह भी शामिल थे. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और चिराग पासवान भी मंच पर सबके साथ दिखें.
संकल्प पत्र में इन बातों का हुआ जिक्र
NDA के संकल्प पत्र में जिन बातों का जिक्र किया गया है उनमें 1 करोड़ नौकरियों का वादा किया गया है. 5 साल में बाढ़ मुक्त बिहार का वादा किया गया है. बिहार के गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दी जाएगी. इसके साथ ही गरीबों को 125 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जाएगी.
दलित, महिला और युवाओं पर फोकस
NDA ने बिहार चुनाव के लिए जारी किए गए घोषणापत्र में दलित समाज, महिलाओं और युवाओं पर फोकस किया है. NDA ने हर युवा को नौकरी देने और कुल 1 करोड़ से अधिक नौकरी देने का बड़ा वादा किया है. इसके साथ ही घोषणापत्र में ‘महिला समृद्धि’ पर फोकस करते हुए महिलाओं को 2 लाख रुपये तक की सहायता देने का संकल्प है. गठबंधन 1 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने का काम करेगा और ‘मिशन करोड़पति’ की शुरुआत करेगा.
इनपर भी लोगों की निगाहें
NDA ने अपने घोषणापत्र में गारंटी औद्योगिक क्रांति की का वादा भी किया है. ‘विकसित बिहार औद्योगिक मिशन’ के तहत 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश से औद्योगिक क्रांति लाई जाएगी और साथ ही विकसित बिहार इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट मास्टर प्लान भी बनाया जाएगा, जिससे लोगों के लिए लाखों नौकरियों का रास्ता खुलेगा. हर जिले में फैक्ट्री और हर घर में रोजगार देने के लिए प्रत्येक जिले में अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और 10 नए औद्योगिक पार्क बनाए जाएंगे.
शहरी विकास और एयरपोर्ट
संकल्प पत्र में न्यू पटना में ग्रीनफील्ड शहर और प्रमुख शहरों में सैटेलाइट टाउनशिप विकसित करने को लेकर भी बात कही गई है. मां जानकी के जन्मस्थल को ‘सीतापुरम’ के रूप में विकसित किया जाएगा. पटना के समीप ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, साथ ही दरभंगा, पूर्णिया एवं भागलपुर में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने का लक्ष्य है.
कृषि निवेश
एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर में करीब 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. ‘बिहार मत्स्य मिशन’ से उत्पादन एवं निर्यात दोगुना होगा और प्रत्येक मत्स्य पालक को कुल 9,00,050 का फायदा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: RJD-कांग्रेस पर जमकर बरसे PM Modi, 5 शब्दों में बताया कारनामा; छठ को बताया महापर्व
