Delhi Most Expensive Schools: आज हम आपको दिल्ली के पांच सबसे महंगे स्कूलों के बारे में बताएंगे, जिनकी फीस सुनकर आप चौंक जाएंगे.
31 October, 2025
Delhi Most Expensive Schools: दिल्ली न केवल देश की राजधानी है, बल्कि शिक्षा का एक प्रमुख केंद्र भी है. यहां देश के कुछ सबसे महंगे और प्रतिष्ठित स्कूल स्थित हैं, जहां बच्चों की एजुकेशन और डेवलपमेंट दोनों पर फोकस किया जाता है. आज हम आपको दिल्ली के पांच सबसे महंगे स्कूलों के बारे में बताएंगे, जिनकी फीस सुनकर आप चौंक जाएंगे. इतने महंगे स्कूलों में विदेशों से आकर बच्चे पढ़ते हैं. इन स्कूलों की फीस जितनी तो आम आदमी की सैलरी भी नहीं होती है. चलिए जानते हैं कौन से हैं दिल्ली के पांच सबसे महंगे स्कूल.
1.अमेरिकन एम्बेसी स्कूल (चाणक्यपुरी)

यह स्कूल विशेष रूप से प्रवासी बच्चों और हाई-प्रोफाइल भारतीय परिवारों के लिए जाना जाता है. इस स्कूल की सालाना फीस लगभग 30 लाख रुपए हैं. इतने में आप कोई महंगी गाड़ी भी खरीद सकते हैं. बता दें यह स्कूल सिर्फ नर्सरी क्लास के बच्चे की फीस पर 70 हजार रुपए खाने के लेता है. यहां ज्यादतर अमेरिकी नागरिकों के बच्चे पढ़ते हैं.
2. द ब्रिटिश स्कूल (चाणक्यपुरी)

इसे दिल्ली का दूसरा सबसे महंगा अंतरराष्ट्रीय स्कूल माना जाता है. यहां शिक्षा ब्रिटिश शिक्षा प्रणाली पर आधारित है. यह स्कूल खेल, संगीत, रंगमंच और कला के लिए सबसे अच्छी सुविधाएं प्रदान करता है. इसकी साल की फीस लगभाग 12 लाख रुपए है. इस स्कूल की रजिस्ट्रेशन फीस ही 30 हजार रुपए है और एडमिशन के लिए आपको 16 लाख रुपए देने होंगे.
3. द फ्रेंच स्कूल

दिल्ली का तीसरा सबसे महंगा स्कूल द फ्रेंच स्कूल है, जिसे फ्रांस के राष्ट्रीय शिक्षा मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है. दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित इस स्कूल की वार्षिक फीस ₹1.2 मिलियन (12 लाख रुपये) है, जो किसी ब्रिटिश स्कूल के बराबर है. यहां बच्चों को स्विमिंग पूल और हाई-टेक कक्षाओं सहित कई तरह की शानदार सुविधाएं दी जाती हैं.
4.डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल

डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल साकेत में हैं और यह दिल्ली का चौथा सबसे महंगा स्कूल है. इस स्कूल की सालाना फीस 4 लाख रुपए है. यह स्कूल 6 एकड़ में फैला हुआ है. बता दें, यह स्कूल कैम्ब्रिज बोर्ड पर आधारित है. यहां बड़े-बड़े बिजनेसमैन और मंत्रियों के बच्चे पढ़ते हैं.
5. श्री राम स्कूल, वसंत विहार

यह दिल्ली के सबसे प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक है. यहां की फीस सालाना 2 लाख रुपए है. यहां एडमिशन के लिए आपको 60 हजार रुपए देने होंगे. यह वसंत विहार में स्थित है.
यह भी पढ़ें- बंगाल में प्लस-टू तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित, छात्राओं ने मारी बाजी, आदित्य और प्रीतम ने किया टॉप
