Winter Jackets Styling Tips : ठंड का समय जल्द ही आने वाला है. हालांकि, इस समय गुलाबी ठंड का दौर जारी है. इसकी दस्तक के साथ ही जैकेट की डिमांड बढ़ जाती है जिसके लिए हम ट्रेंडी कलेक्शन लेकर आए हैं.
Winter Jackets Styling Tips : गुलाबी ठंड का दौर जारी है और जल्द ही ठंड दस्तक देने वाली है. ऐसे में गर्म कपड़ों की डिमांड बढ़ने वाली है. बदलते मौसम में लड़कियां फैशनेबल जैकेट पर बहुत फोकस करती हैं. ऐसे में अगर आप भी जैकेट खरीदने की प्लानिंग कर रही हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. मार्केट जाने से पहले आप इन डिजाइन के जैकेट से आइडिया ले सकती हैं और ट्रेड के हिसाब से अपने आपको रेडी कर सकती हैं.
पफर जैकेट

पफर जैकेट बहुत ज्यादा ठंड के लिए एकदम परफेक्ट हैं. ये जैकेट पहनने में बेहद लाइन और गर्म होते हैं, जिनमें सिंथेटिक या एयर-पॉकेट फिल किया होता है. इसके साथ ही ये वाटर-प्रूफ भी होते हैं और कई डिजाइन और कलर में मौजूद होते हैं.
डाउन जैकेट

डाउन जैकेट दिखने में बहुत ज्यादा स्टाइलिश होती हैं. ये पहनने में बेहद गर्म होती हैं क्योंकि इनकी पैडिंग डीप होती है. ठंड के मौसम में इस तरह के जैकेट का ट्रेंड बढ़ जाता है.
बॉम्बर जैकेट

इस तरह के जैकेट बेहद क्लासी लुक देते हैं. आप इन्हें टी-शर्ट के साथ भी पेयर कर सकती हैं. ओकेजन कोई भी हो बॉम्बर जैकेट का ट्रेंड कभी खत्म नहीं होता है.
ओवरकोट

लड़कियों को ओवरकोट बेहद पसंद होती हैं. दिल्ली की ठंड में इस तरह के जैकेस आपको गर्म भी रखते हैं और साथ में आपको बहुत स्टाइलिश दिखने में मदद भी करते हैं.
यह भी पढ़ें: Earrings For Festive Season : इन त्योहारों पर अपने इंडियन वियर के साथ पहनें इयररिंग्स के ये खास डिजाइन
