Home Lifestyle आपने देखी Aditi Rao Hydari की दो रंगों वाली वेलवेट शरारा साड़ी? देखें 200 घंटे की नायाब कारीगरी का कमाल!

आपने देखी Aditi Rao Hydari की दो रंगों वाली वेलवेट शरारा साड़ी? देखें 200 घंटे की नायाब कारीगरी का कमाल!

by Preeti Pal
0 comment
क्या आपने देखी Aditi Rao Hydari की दो रंगों वाली वेलवेट शरारा साड़ी? देखें 200 घंटे की नायाब कारीगरी का कमाल!

Aditi Rao Hydari Velvet Sari: अगर आप इस वेडिंग सीजन कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो अदिति राव हैदरी का नया वेलवेट साड़ी लुक आपको जरूर पसंद आएगा.

01 November, 2025

Aditi Rao Hydari Velvet Sari: अगर आप वेडिंग सीजन के लिए कुछ ऐसा ढूंढ रही हैं जो, ट्रेडिशनल भी लगे और मॉडर्न भी, तो अदिति राव हैदरी का नया लुक आपको ज़रूर इंस्पायर करेगा. दरअसल, हाल ही में अदिति ने दिल्ली के डिजाइनर ब्रांड सुरीना चौधरी की शानदार रुख़सार कॉर्सेट शरारा साड़ी पहनी थी, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. एक्ट्रेस का ये लुक जितना रॉयल है, उतना ही कंफर्टेबल और ईजी भी.

हाइब्रिड डिजाइन

अदिति राव हैदरी की ये साड़ी कोई आम आउटफिट नहीं, बल्कि एक हाइब्रिड डिज़ाइन है. इसमें साड़ी की एलीगेंस और शरारा का फ्लोइंग ग्रेस का कॉम्बिनेशन है. साड़ी का कॉर्सेट स्टाइल ब्लाउज़, फलेयर्ड शरारा पैंट्स और स्कैलप्ड दुपट्टे का कॉम्बो इसे पार्टी रेडी बना रहा है. वैसे इस आउटफिट का असली मैजिक इसके फैब्रिक और कलर में छिपा है. डार्क प्लम और पीकॉक ब्लू कलर के टू-टोन सिल्क वेलवेट पर तैयार ये साड़ी, हर बार अपना अलग शेड दिखाती है.

यह भी पढ़ेःशादी हो या मेहंदी का फंक्शन, बनारसी साड़ी के साथ छा जाएंगे ये 6 हॉट ट्रेंडिंग ब्लाउज़ डिज़ाइन्स

खूबसूरत काम

अदिति राव हैदरी की साड़ी पर ज़रदोज़ी, आरी और रेशम की बारीक कढ़ाई की गई है. खास बात ये है कि इसका हर टांका हाथ से लगाया गया है. ज़रदोज़ी पहले सिर्फ़ रॉयल फैमिलीज़ के लिए बनाई जाती थी, जिसमें असली सोने-चांदी के तार इस्तेमाल होते थे. वहीं, आरी कढ़ाई पीढ़ियों से चली आ रही ऑर्ट है, जिसके लिए बढ़िया कारीगरों की जरूरत होती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अदिति की इस शरारा साड़ी को बनाने में करीब 200 घंटे की मेहनत लगी.

स्टाइलिंग

अदिति राव हैदरी ने अपने इस शानदार लुक को बहुत ही मिनिमल स्टाइलिंग के साथ कैरी किया. उन्होंने बस इयररिंग्स और सॉफ्ट ग्लैम मेकअप के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया. यही सादगी एक्ट्रेस के पूरे लुक की जान बनी. अगर आप भी इस विंटर वेडिंग सीजन में कुछ एलीगेंट और टाइमलेस लुक ट्राई करना चाहती हैं, तो अदिति राव हैदरी का ये टू-टोन वेलवेट शरारा साड़ी लुक आपके वॉर्डरोब के लिए परफेक्ट इन्वेस्टमेंट हो सकती है.

यह भी पढ़ेः वेडिंग सीजन में ट्राई करें ग्लिटर वाला नेल आर्ट, करवाने से पहले यहां देखें 6 ट्रेंडी डिज़ाइन्स

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?