Woolen Kurti Designs for Winter: सर्दियों के मौसम में कपड़ों में गर्माहट के एहसास के साथ-साथ स्टाइल भी कम नहीं होना चाहिए. इसके लिए हम लेटेस्ट डिजाइन के वूलन कुर्तियां का कलेक्शन लेकर आए हैं.
Woolen Kurti Designs for Winter: ठंड के मौसम के साथ स्टाइल और गर्माहट दोनों ही बेहद जरूरी हो जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि बदलते मौसम में कपड़ों में गर्माहट और स्टाइल भी कम नहीं होना चाहिए. ऐसे में वूलन कुर्तियां लेटेस्ट ट्रेंड बन जाती हैं. हर लड़की अपने ऑफिस, कॉलेज और फेस्टिव मौके के लिए इस तरह की कुर्तियां कैरी करती हैं. ये न सिर्फ ठंड से बचाती हैं, बल्कि हर आउटफिट में ट्रेंडी और रॉयल लुक देती हैं. मार्केट में आजकल इस तरह की खूबसूरत डिजाइन्स की कुर्तियां बहुत ट्रेंड में हैं. अगर आप भी विंटर में स्टाइल और कम्फर्ट का परफेक्ट मेल दोनों, तो जरूर ट्राय करें ये लेटेस्ट वूलन कुर्ती डिजाइन्स.
कश्मीरी वूलन कुर्ती

कश्मीरी वूलन कुर्ती अपनी खूबसूरत आरी वर्क और बारीक सिलाई के लिए दुनियाभर में मशहूर है. इसकी सबसे खूबसूरत बात है कि इसके फ्लोरल पैटर्न को हाथ से बुना जाता है. इसमें इस्तेमाल होने वाले रेशमी धागे कुर्ती को और भी ग्रेसफुल और रॉयल बनाते हैं. इस तरह की कुर्ती फुल स्लीव्स और न्यूट्रल टोन में आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे.
फ्लोलर प्रिंट वूलन कुर्ती

आप अगर ऑफिस के लिए वूलम कुर्ती सर्च कर रही हैं तो फ्लोलर प्रिंट वाली वूलन कुर्ती आजकल बहुत च्रेंड में है. इस तरह की कुर्ती में आपको छोटे से लेकर बड़े फ्लोरल प्रिंट का डिजाइन मिल सकता है. आप इसे प्लाजो पैंट के साथ स्टाइलकर सकती हैं. ये आपको बेहद ही रॉयल लुक देंगे.
यह भी पढ़ें: Earrings For Festive Season : इन त्योहारों पर अपने इंडियन वियर के साथ पहनें इयररिंग्स के ये खास डिजाइन
सिंपल वूलन कुर्ती

इस तरह की सिंपल वूलन कुर्ती आपको हर मार्केट में आराम से मिल जाएगा. आप इसे हर फंक्शन में कैरी कर सकती हैं. ऐसे सिंपल से सूट पहनने में जितने कंफर्टेबल है उतने ही पहनने में क्लासी लगते हैं. सर्दियों के समय में ऐसे सूट आपको ठंड से बचाते भी हैं.
एंब्रॉयडरी वूलन कुर्ती

इस साल मार्केट में कई नए तरह के वूलन कुर्तियों के डिजाइन आए हैं. उनमें से एक है एंब्रॉएडर्ड वूलन कुर्ती. इस तरह की कुर्ती पहनने में बहुत लाइट होते हैं लेकिन इनके डिजाइन बेहद यूनिक और क्लासी होते हैं. इस साल के फेस्टिव सीजन में आप एंब्रॉयडरी वूलन कुर्ती ट्राई कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Rajwadi Bangles For Wedding : शादी में अपने हाथों को दें रॉयल लुक, इन राजस्थानी बैंगल्स के साथ खुद को…
