Home Top News मणिपुर में मुठभेड़: सुरक्षाबलों ने चार उग्रवादियों को मार गिराया, सेना ने इलाके को चारों तरफ से घेरा

मणिपुर में मुठभेड़: सुरक्षाबलों ने चार उग्रवादियों को मार गिराया, सेना ने इलाके को चारों तरफ से घेरा

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Assam Rifles

Manipur Encounter: मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में मंगलवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक प्रतिबंधित संगठन के चार उग्रवादी मारे गए.

Manipur Encounter: मणिपुर में मंगलवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार उग्रवादियों को मार गिराया. मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में मंगलवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक प्रतिबंधित संगठन के चार उग्रवादी मारे गए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी (UKNA) से जुड़े सशस्त्र कैडरों की मौजूदगी की सूचना मिली. इस आधार पर सुरक्षाबलों ने जिले के हेंगलेप उप-मंडल के अंतर्गत खानपी गांव में सुबह करीब 5.30 बजे एक अभियान शुरू किया. यूकेएनए ने केंद्र, राज्य सरकार, कुकी तथा ज़ोमी उग्रवादी समूहों के बीच हस्ताक्षरित अभियान निलंबन समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं. अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ के दौरान चार उग्रवादी मारे गए, जबकि कई अन्य मौके से भागने में सफल रहे.

चुराचांदपुर के खानपी गांव में छिपे थे उग्रवादी

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. रक्षा विभाग की ओर से जारी एक बयान में यह भी कहा गया है कि चार नवंबर की सुबह उग्रवादियों ने चुराचंदपुर से लगभग 80 किलोमीटर पश्चिम में खानपी गांव में खुफिया सूचना पर आधारित अभियान के दौरान सेना की टुकड़ी पर गोलीबारी की. बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों और गैर-एसओओ उग्रवादी समूह यूकेएनए के सशस्त्र कैडरों के बीच हुई गोलीबारी में आतंकवादी समूह के चार कैडरों को मार गिराया गया. अधिकारी ने बताया कि अभियान अभी जारी है और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चल रहा है. सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है. मणिपुर के चुराचांदपुर जिले से लगभग 80 किलोमीटर पश्चिम स्थित खनपी गांव में मंगलवार सुबह सेना और यूकेएनए के बीच मुठभेड़ में यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी (यूकेएनए) के चार उग्रवादी मारे गए.

कई हिंसक घटनाओं में शामिल था UKNA

रक्षा सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई खुफिया जानकारी के आधार पर की गई थी. अभियान के दौरान आतंकियों ने सेना के दस्ते पर गोलीबारी की, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. UKNA एक गैर-एसओओ (Suspension of Operation) उग्रवादी संगठन है. हाल के दिनों में इस संगठन की तरफ से कई हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया गया, जिनमें एक गांव प्रमुख की हत्या, स्थानीय लोगों को डराने-धमकाने और क्षेत्र में शांति भंग करने के प्रयास शामिल थे. इसके बाद ही सेना की तरफ से यह कार्रवाई की गई. सेना और असम राइफल्स ने कहा है कि यह ऑपरेशन क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने तथा नागरिकों की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. सेना और असम राइफल्स ने आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चला रखा है.

ये भी पढ़ेंः केरल एक्सप्रेस में खौफनाक हादसा: बहस के बाद युवक ने 20 वर्षीय युवती को ट्रेन से फेंका, आरोपी गिरफ्तार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?