Home राष्ट्रीय कितने फुस्स बम फोड़ेंगे राहुल गांधी, वोट चोरी पर बोले- हमारे पास और भी सबूत हैं, CEC पर लगाए आरोप

कितने फुस्स बम फोड़ेंगे राहुल गांधी, वोट चोरी पर बोले- हमारे पास और भी सबूत हैं, CEC पर लगाए आरोप

by Live Times
0 comment
Rahul Gandhi on SIR

Rahul on SIR: राहुल गांधी ने कहा, मोदी जी, अमित शाह जी और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार मिलकर सीधे तौर पर वोट चोरी कर रहे हैं.

9 Novemeber, 2025

Rahul on SIR: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी लगातार भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ वोट चोरी को लेकर हमला बोल रहे हैं, जिसके तहत उन्होंने कई बार बम भी फोड़े. हालांकि उनके एटम बम और हाईड्रोजन बम का कुछ खास असर नहीं दिख रहा, लेकिन अब भी राहुल का कहना है कि वे भविष्य में और भी बम फोड़ेंगे. राहुल ने फिर एक बार दोहराया कि भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं. राहुल मध्य प्रदेश जिला कांग्रेस अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए शनिवार को नर्मदापुरम के पहाड़ी शहर पचमढ़ी पहुंचे, जहां उन्होंने कहा मोदी जी, अमित शाह जी और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार मिलकर सीधे तौर पर वोट चोरी कर रहे हैं .

और भी सबूत हैं- राहुल

गांधी ने आरोप लगाया, कुछ दिन पहले मैंने हरियाणा पर एक प्रेजेंटेशन दिया था और मैंने साफ तौर पर देखा कि वोटों की चोरी हो रही थी… 25 लाख वोट चोरी हुए, यानी 8 में से 1 वोट चोरी हुआ. आंकड़ों को देखने के बाद मेरा मानना ​​है कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी यही हुआ और यही भाजपा और चुनाव आयोग (चुनाव आयोग) की व्यवस्था है.” उन्होंने दावा किया, हमारे पास और सबूत हैं जो हम धीरे-धीरे दिखाएंगे, लेकिन मेरा मुद्दा वोटों की चोरी का है.

‘वोट चोरी को छुपाने को छुपाने के लिए हो रहा SIR’

राहुल ने कहा, “अब एसआईआर का काम वोट चोरी को छुपाने और संस्थागत बनाने के लिए हो रहा है. मेरा मुद्दा यह है कि लोकतंत्र पर हमला हो रहा है, अंबेडकर के संविधान पर हमला हो रहा है. मोदी जी, अमित शाह जी और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार मिलकर सीधे तौर पर ऐसा कर रहे हैं. और इससे देश को बहुत नुकसान हो रहा है. भारत माता को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, भारत माता को क्षति पहुंचाई जा रही है.”

चुनाव आयोग ने आरोपों को बताया निराधार

गांधी ने दावा किया है कि 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोट “चुराए गए” थे. उन्होंने मतदाता सूची के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया कि 25 लाख वोटर्स फर्जी थे और चुनाव आयोग ने भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए उसके साथ मिलीभगत की. हालांकि, चुनाव आयोग ने कहा है कि गांधी का वोटों में हेराफेरी का आरोप “निराधार” है क्योंकि हरियाणा में मतदाता सूची के खिलाफ न तो कोई अपील दायर की गई थी और न ही ऐसा होने पर एक से ज़्यादा वोटिंग की सूचना दी गई थी. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने हाल ही में कहा था कि राहुल गांधी पिछले चुनावों में गड़बड़ियों की ओर इशारा करते हैं, लेकिन मतदाता सूची को साफ करने के लिए विशेष गहन संशोधन का विरोध करते हैं.

यह भी पढ़ें- चाय की दुकान पर फॉर्म बांट रहे थे BLO, चुनाव आयोग ने चलाया डंडा, पश्चिम बंगाल में 8 पर एक्शन

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?