Home मनोरंजन भारती की लाखों की Bvlgari वॉच ने मचा दिया बवाल, प्रियंका चोपड़ा बोलीं-Brand ने पहचाना नहीं

भारती की लाखों की Bvlgari वॉच ने मचा दिया बवाल, प्रियंका चोपड़ा बोलीं-Brand ने पहचाना नहीं

by Live Times
0 comment
Bharti Singh Bvlgari Watch

Bharti Singh Bvlgari Watch: कॉमेडियन भारती सिंह दुसरी बार मां बनने वाली हैं. पति हर्ष लिंबाचिया ने उन्हें उनकी ड्रीम वॉच गिफ्ट की है.

9 November, 2025

Bharti Singh Bvlgari Watch: कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों दोहरी खुशी का अनुभव कर रही हैं. एकतरफ, वह फिर से मां बनने वाली हैं, तो दूसरी तरफ, उन्हें अपने पति हर्ष लिम्बाचिया से एक बेहद महंगा गिफ्ट मिला है. उन्होंने हाल ही में “लाफ्टर शेफ सीजन 3” की शूटिंग शुरू की है और इसी बीच, हर्ष ने उन्हें उनकी ड्रीम वॉच गिफ्ट की है. भारती ने अपनी खुशी अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया, जहां उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से यह घड़ी खरीदना चाहती थीं, लेकिन इसकी ऊंची कीमत के कारण ऐसा नहीं कर पाईं. अब जब हर्ष ने उन्हें यह घड़ी दी है, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

प्रियंका के हाथ में देखी थी वॉच

हर्ष ने भारती को जो घड़ी तोहफ़े में दी है, वह मशहूर लक्ज़री ब्रांड बुलगारी का सर्पेंटी टुबोगास मॉडल है. इसकी अनुमानित कीमत लगभग 20.5 लाख रुपये है. प्रियंका चोपड़ा इस ब्रांड की ग्लोबल एम्बेसडर हैं और भारती ने अपने व्लॉग में बताया कि उन्होंने पहली बार यह घड़ी प्रियंका के हाथ में देखी थी. तब से यह उनकी ड्रीम वॉच बन गई थी. मजा तब आया जब प्रियंका चोपड़ा ने खुद भारती के वीडियो पर कमेंट किया. प्रियंका ने लिखा, “मैंने यह वीडियो देखा! यह घड़ी तुम पर मेरी घड़ी से भी ज्यादा खूबसूरत लग रही है. तुम अगली बुलगारी एंबेसडर हो, उन्हें अभी तक पता नहीं चला था. तुम्हें और तुम्हारे परिवार को ढेर सारा प्यार.”

फैंस दिखा रहे प्यार

प्रियंका का यह कमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और फैन्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं. प्रियंका के कमेंट पर लोगों ने मज़ेदार प्रतिक्रियाएं भी दीं. एक ने लिखा, “क्या तुम अगली बुलगारी एंबेसडर की घोषणा कर रही हो?” एक और ने हंसने वाले इमोजी के साथ जवाब दिया. हालांकि, भारती सिंह ने अभी तक प्रियंका के कमेंट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. भारती के वीडियो को अब तक 12 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और यह तेजी से ट्रेंड कर रहा है.

भारती बनेंगी ब्रांड एंबेसडर?

गौरतलब है कि शादी के बाद विदेश में रहने के बावजूद, प्रियंका चोपड़ा भारत से जुड़ी हुई हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर भारतीय कंटेंट और सेलेब्रिटीज की फोटोज पर कमेंट करती रहती हैं. प्रियंका न सिर्फ बुलगारी की ब्रांड एंबेसडर हैं, बल्कि दुनिया भर में इस लग्जरी ब्रांड का प्रचार भी करती हैं. वह कई बार भारत में होने वाले कार्यक्रमों में भी नजर आ चुकी हैं. भारती और प्रियंका का सोशल मीडिया पर प्यारा रिश्ता फैंस को पसंद आ रहा है और अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या भारती को सच में बुलगारी की नई ब्रांड एंबेसडर बन सकती हैं.

यह भी पढ़ें- Katrina Kaif और Vicky Kaushal बने मम्मी-पापा, घर आया नन्हा मेहमान; ऐसे ज़ाहिर की दोनों ने अपनी खुशी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?