Home Lifestyle चांदी के ये बिछिया डिजाइन पैरों में लगेंगे क्लासी और स्टाइलिश, देखें ट्रेंडिंग Toe Ring Designs

चांदी के ये बिछिया डिजाइन पैरों में लगेंगे क्लासी और स्टाइलिश, देखें ट्रेंडिंग Toe Ring Designs

by Live Times
0 comment
Trending Toe Ring Designs (4)

Trending Toe Ring Designs: महिलाओं के पैरों में बिछिया बहुत ही सुंदर लगती है. यहां हम आपको खूबसूरत और ट्रेंडिंग चांदी की बिछिया डिजाइन दिखाएंगे, जो बहुत स्टाइलिश है.

10 November, 2025

Trending Toe Ring Designs: महिलाओं के पैरों में बिछिया बहुत ही सुंदर लगती है. चांदी की बिछिया आपके पैरों को निखार कर दिखाती हैं. अक्सर महिलाओं को बिछिया का डिजाइन समझ नहीं आता और वे किसी भी डिजाइन की बिछिया पहन लेती हैं. आज हम आपको कुछ ट्रेंडिंग और क्लासी बिछिया डिजाइन दिखाएंगे, जिसे पहनकर आपके पैर और भी सुंदर लगेंगे. आप इन बिछिया को साड़ी या सूट किसी भी तरह की एथनिक ड्रेस पर पहन सकते हैं. यह बिछिया मिनिमल और एस्थेटिक लुक देंगी.

Lotus Toe Ring

ये लोटस डिजाइन बहुत ही क्लासी लुक दे रहा है. लोटस सभी लड़कियों को पसंद होते हैं. ये दोनों बिछिया डिजाइन बहुत ही सिंपल हैं. मिनिमल ज्वैलरी पहनने वाली महिलाओं को ये दोनों ही डिजाइन पसंद आएंगे. ये बिछिया कुवारी लड़कियां भी पहन सकती हैं. एथनिक वेयर के साथ यह बहुत प्यारी लगेंगी.

Stone Toe Ring

ये स्टोन बिछिया भी बहुत सुंदर लग रही हैं. स्टोन के साथ इस तरह के फूल वाले डिजाइन भी काफी ट्रेंडिंग हैं. आपको इस तरह की बिछिया ऑनलाउन और ऑफलाइन आसानी से मिल जाएंगी. आप चाहे तो स्टोन के साथ कोई और डिजाइन भी ले सकती हैं.

Wired Toe Ring Design

अगर आपको एक्सपेरिमेंंट करना पसंद है या सबसे हटकर दिखना पसंद है तो आप इस तरह की वायर वाले बिछिया पहन सकती हैं. यह आपको भीड़ में सबसे अलग और फैशनेबल दिखाएंगी. यह बिछिया काफी कूल लग रही हैं. इस तरह की बिछिया डिजाइन आपको ऑनलाइन मिल जाएंगे.

Simple Cross Toe Ring

मिनिमल और एस्थेटिक ज्वैलरी लवर्स को यह दोनों डिजाइन बहुत पसंद आएंगे. क्रॉस शेप वाली वायर बिछिया इंटनेट पर काफी वायरल हैं. यह आपके पैरों में काफी स्टाइलिश लगेंगी. अगर आप इसके साथ न्यूड कलर की नेल पेंट लगाती हैं तो आपके पैर और भी सुंदर लगेंगे.

Cross Leaf Toe Ring

इस तरह की लीफ डिजाइन बिछिया बहुत ही प्यारी लगती हैं. यह बहुत ही मिनिमल और एस्थेटिक हैं. आपके पास इस डिजाइन की बिछिया जरूर होनी चाहिए. आपको इसमें बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे. आप चाहे तो इसे दूसरी डिजाइन की बिछिया के साथ पेयर करके भी पहन सकती हैं.

यह भी पढ़ें- रॉयल वाइब के साथ चाहिए कंफर्ट? तो फंक्शन में जाएं Anarkali Suit पहनकर, यहां देखें लेटेस्ट कलेक्शन

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?