Best Movies of 2025: इस साल अब तक कई अच्छी बॉलीवुड फिल्में रिलीज़ हो चुकी हैं. ऐसे में आपके लिए साल 2025 की बेस्ट बॉलीवुड मूवीज़ की लिस्ट लाए हैं.
11 November, 2025
Best Movies of 2025: अगर आपने 2025 में बॉलीवुड की कुछ धमाकेदार फिल्में देखी नहीं हैं, तो देखने की तैयारी कर लें. आप इन फिल्मों को घर पर आराम से देखने की प्लानिंग कर सकते हैं. आज हम आपके लिए इस साल की कुछ बेहतरीन हिंदी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनका मज़ा आप नेटफ्लिक्स पर उठा सकते हैं. यानी आप अपने सोफे के कम्फर्ट पर शानदार सिनेमा का एक्सपीरियंस ले सकते हैं. तो, आप भी इस देखिए और वीकेंड पर इन फिल्मों का लुत्फ उठाइए.

The Diplomat
जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट एक पॉलिटिकल-थ्रिलर फिल्म है. कहानी एक इंडियन डिप्लोमैट की है जो एक इंडियन मुस्लिम लड़की को अपने देश वापस भेजने के लिए पूरी जान लगा देता है. इस फिल्म में सादिया ने उज्मा अहमद का किरदार बहुत ही शानदार तरीके से निभाया है.

Chhaava
इतिहास से इंस्पायर फिल्मों को पसंद करने वालों के लिए छावा एक शानदार ऑप्शन है. यह फिल्म मराठा साम्राज्य और उसके वीर शासक संभाजी महाराज की कहानी है. विक्की कौशल ने फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज का रोल किया है और रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी का. इसके अलावा अक्षय खन्ना ने मुगल शासक औरंगजेब का किरदार निभाया है.
यह भी पढ़ेंःभारती की लाखों की Bvlgari वॉच ने मचा दिया बवाल, प्रियंका चोपड़ा बोलीं-Brand ने पहचाना नहीं

Saiyaara
अगर आप म्यूजिकल-रोमांटिक ड्रामा के फैन हैं, तो सैयारा आपको जरूर पसंद आएगी. अगर आप इस फिल्म को थिएटर में नहीं देख पाए तो, घर बैठे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इस ब्लॉकबस्टर मूवी में अहान पांडे और अनीत पड्ढा की जोड़ी को लोगों ने दिल खोलकर प्यार दिया.

Dhadak 2
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर धड़क 2 भी इस साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. अगर आपको भी सिंपल कॉलेज रोमांस पसंद है, तो अपनी विंच वॉचलिस्ट में इस फिल्म को भी शामिल कर सकते हैं. ये इंटेंस लव स्टोरी आपको जरूर पसंद आएगी.

Tehran
जॉन अब्राहम और मानुषी छिल्लर की फिल्म तेहरान भी इस लिस्ट का हिस्सा है. ये एक स्पाई थ्रिलर मूवी है जिसमें जॉन ने एसीपी राजीव कुमार का रोल किया है. इस फिल्म में नीरू बाजवा भी हैं. जॉन की इस फिल्म को भी आप कभी भी नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ेंःडर में हंसी और हंसी में डर! MHCU ने पार किया 1500 करोड़ का बेंचमार्क, यहां है Maddock की फिल्मों का हिसाब
