Dharmendra in Hospital: हिंदी सिनेमा के ही-मैन यानी धर्मेंद्र पिछले कई दिनों से अपनी खराब सेहत की वजह से चर्चा में हैं. हाल ही में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
11 November, 2025
Dharmendra in Hospital: बॉलीवुड के ही-मैन के नाम से फेमस धर्मेंद्र (Dharmendra) कुछ दिनों से अस्पताल में हैं और उनकी सेहत को लेकर इंडस्ट्री के लोग भी चिंता में हैं. पिछले कुछ दिन से धर्मेंद्र मुंबई के एक फेमस हॉस्पिटल में एडमिट हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. हाल ही में इंडस्ट्री के किसी सोर्स ने ही-मैन की तबीयत पर जानकारी देते हुए कहा है कि धर्मजी की सेहत अच्छी नहीं है. इसके अलावा ये भी बताया गया है कि, धर्मेंद्र को सांस लेने में शिकायत हो रही थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया. हालांकि, उनके PR ने क्लियर किया है कि वो वेंटिलेटर पर नहीं हैं. लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें अभी घर भेजने की सलाह नहीं दी गई है. अब परिवार के साथ-साथ धर्मेंद्र के फैन्स भी उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः डर में हंसी और हंसी में डर! MHCU ने पार किया 1500 करोड़ का बेंचमार्क, यहां है Maddock की फिल्मों का हिसाब


शानदार करियर
धर्मेंद्र ने अपना एक्टिंग करियर साल 1960 में फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से शुरू किया था. हालांकि, ये शुरुआत बहुत बड़ी नहीं थी, लेकिन जल्दी ही उन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट से फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बना ली. इसके बाद उन्होंने 1960-70 के दशक में कई हिट फिल्में दीं जिनमें ‘फूल और पत्थर’, ‘सीता और गीता’, ‘शोले’, ‘धरम वीर’, ‘मेरा गांव मेरा देश’, ‘दोस्त’, ‘यादों की बारात’, ‘द बर्निंग ट्रेन’, ‘ब्लैकमेल’, ‘गुलामी’ और ‘राजा जानी’ जैसे कई नाम शामिल हैं. 1975 में रिलीज़ हुई ‘शोले’ में उनके वीरू वाले किरदार को लोगों ने खूब प्यार दिया. आज भी ये फिल्म हिन्दी सिनेमा की कल्ट क्लासिक्स में शामिल है. 6 दशकों के अपने लंबे करियर में धर्मेंद्र ने कई लीक से हटकट फिल्मों में भी काम किया.

चिंता में फैन्स
फिलहाल सांस लेने में परेशानी की वजह से 89 साल के धर्मेंद्र का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. डॉक्टर और स्टाफ ने उन्हें निगरानी में रखा है. हालांकि उनकी हालत स्थिर है, लेकिन इंडस्ट्री में ये खबर बन चुकी है कि इस उम्र कुछ भी हो सकता है. धर्मेंद्र के फैन्स और उनके साथ काम करने वाले उनकी अच्छी सेहत की प्रार्थना कर रहे हैं. खैर, जब हम धर्मेंद्र जैसे बड़े स्टार को उम्र की चुनौतियों को झेलते हुए देखते हैं, तो यही याद आता है कि टाइम किस रफ्तार से निकल रहा है.
यह भी पढ़ेंः हैं इस साल की 5 सबसे जबरदस्त बॉलीवुड फिल्में! परिवार के साथ Netflix पर देखें घर बैठे
