Red Fort Blast DNA Test: पुलिस सूत्रों ने बताया कि लाल किला विस्फोट का मास्टरमाइंड डॉ उमर ही था, जो धमाके में मारा गया. डीएनए टेस्ट से यह साबित हुआ है कि धमाके के समय उमर भी कार में मौजूद था.
13 November, 2025
Red Fort Blast DNA Test: दिल्ली धमाके के मास्टरमाइंड की पुष्टि अब हो चुकी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि लाल किला विस्फोट का मास्टरमाइंड डॉ उमर ही था, जो धमाके में मारा गया. डीएनए टेस्ट से यह साबित हुआ है कि धमाके के समय उमर भी कार में मौजूद था. सूत्रों ने बताया कि उमर की मां के डीएनए नमूने मंगलवार को लिए गए, जो विस्फोट स्थल से लिए गए अवशेषों के साथ मैच हो गए. डीएनए टेस्ट से पुष्टि होती है कि उमर ही उस कार को चला रहा था और धमाके में वह भी मारा गया.”
3 घंंटे तक कार में बैठा रहा उमर
उमर पकड़े गए एक “सफेदपोश” आतंकी मॉड्यूल का एक प्रमुख सदस्य था। वह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के कोइल गांव का रहने वाला है। उमर लाल किले के पास पार्किंग में कार लेकर आया, जहां उसने 3 घंटे तक धमाके को अंजाम देने की प्लानिंग की. तीन घंटे बाद अचानक कार में धमाका हुआ. धमाके की चपेट में आस पास की कारे भी श्रतिग्रस्त हो गईं. सूत्रों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा निवासी तारिक नाम के व्यक्ति ने उमर मोहम्मद को हुंडई i20 कार दी थी. तारिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
STORY | Red Fort blast: DNA test confirms Umar Nabi was driving car that exploded, say police sources
— Press Trust of India (@PTI_News) November 13, 2025
The DNA test of samples collected from the Red Fort blast site has confirmed that Dr Umar Nabi was driving the car that exploded there early this week, police sources said… pic.twitter.com/4adgITTzKD
कई बार खरीदी-बेची गई थी कार
ब्लास्ट वाली कार का नंबर HR 26 CE 7674 था. पुलिस की जांच में सामने आया है कि धमाके वाली कार का असली मालिक मोहम्मद सलमान था, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सलमान ने पुलिस को बताया कि उसने यह देवेंद्र को बेची थी. इसके बाद देवेद्र ने यह कार अंबाला के एक व्यक्ति को बेची. उसने बाद में यह कार पुलवामा निवासी तारिक को बेच थी. आखिर में तारिक ने यह उमर को दी. यानी यह कार कई बार खरीदी और बेची जा चुकी थी. पुलिस ने तारिक और उसके भाई आमिर को गिरफ्तार कर लिया है.
आठ डॉक्टर गिरफ्तार
9 और 10 नवंबर को सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ होने के बाद तीन डॉक्टरों और 2,900 किलोग्राम बम बनाने की सामग्री जब्त की गई. इसी के साथ डॉ आदिल अहमद, डॉ मुज्जमिल और डॉ शाहिना को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद ही शाम को 6:55 बजे लाल किला के पास धमाका हुआ. धमाके में 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई और अब मरने वालों का आंकड़ा 13 हो गया. इसके अलावा कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं लाल किला ब्लास्ट के बाद आतंकियों के अन्य सहयोगियों की धर-पकड़ जारी है और यूपी, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. हमले की जांच में अब तक 15 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जिनमें 8 डॉक्टर्स हैं. बता दें, इस हमले की जांच अब एनआईए को सौंप दी गई है.
यह भी पढ़ें- ‘साजिश रचने वालों को छोड़ेंगे नहीं’, लाल किला ब्लास्ट करने वालों को PM मोदी की दो टूक
