Home Top News अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर चला सरकार का चाबुक, NAAC ने भेजा नोटिस, वेबसाइट बंद

अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर चला सरकार का चाबुक, NAAC ने भेजा नोटिस, वेबसाइट बंद

by Live Times
0 comment
Al Falah University got notice from NAAC

Al Falah University got notice from NAAC: राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) ने अल फलाह विश्वविद्यालय को अपनी वेबसाइट पर गलत प्रमाणन प्रदर्शित करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

13 November, 2025

Al Falah University got notice from NAAC: फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल का केंद्र बनी अल फलाह यूनिवर्सिटी पर अब सरकार का चाबुक चल गया है. दिल्ली धमाके में गिरफ्तार आतंकी डॉक्टरों का कनेक्शन इसी फरीदाबाद स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी से है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी कि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) ने अल फलाह विश्वविद्यालय को अपनी वेबसाइट पर गलत प्रमाणन दिखाने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

विश्वविद्यालय में मिली संदिग्ध कार

जांच एजेंसियों को अल फलाह विश्वविद्यालय में एक चौथी संदिग्ध कार के सुराग मिले हैं. आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. अधिकारियों ने बम निरोधक दस्ते और फोरेंसिक टीम को बुलाया है, जो गाड़ी की जांच कर रही हैं. सूत्र बताते हैं कि यह ब्रेजा कार सोमवार को लाल किला विस्फोट के मुख्य आरोपी डॉ. उमर नबी की गतिविधियों और नेटवर्क से भी जुड़ी हुई है. यह ब्रेजा कार भी डॉ. शाहीन के नाम पर पंजीकृत है, जिसे छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया था. डॉ. शाहीन की कार में पहले एक असॉल्ट राइफल मिली थी.

NAAC से मान्याता प्राप्त नहीं है अल फलाह विश्वविद्यालय

राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) एक स्वायत्त सरकारी निकाय है जो कॉलेजों और विश्वविद्यालयों जैसे उच्च शिक्षा संस्थानों की गुणवत्ता का मूल्यांकन और प्रमाणन करता है. कारण बताओ नोटिस में, NAAC ने कहा कि उसने पाया है कि विश्वविद्यालय न तो NAAC से मान्यता प्राप्त है और न ही उसने इसके लिए आवेदन किया है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया है कि उसके कुछ कॉलेज NAAC-प्रमाणित हैं.

नोटिस में वेबसाइट के हवाले से लिखा गया है, “अल फलाह विश्वविद्यालय, अल फलाह चैरिटेबल ट्रस्ट का एक उपक्रम है, जो परिसर में तीन कॉलेज चला रहा है: अल फलाह स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (1997 से, NAAC द्वारा ग्रेड A), ब्राउन हिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (2008 से) और अल फलाह स्कूल ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (2006 से, NAAC द्वारा ग्रेड A).” NAAC के नोटिस में कहा गया है, “यह पूरी तरह से गलत है और जनता, खासकर अभिभावकों, छात्रों और हितधारकों को गुमराह कर रहा है.”

ल फलाह विश्वविद्यालय से जुड़े थे आतंकी डॉक्टर्स

सोमवार को दिल्ली में लाल किले के पास एक कार में हुए विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. यह घटना एक “सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल” के भंडाफोड़ और तीन डॉक्टरों समेत आठ लोगों की गिरफ्तारी के कुछ ही घंटों बाद हुई. गिरफ्तार किए गए डॉक्टर अल फलाह विश्वविद्यालय से जुड़े थे. इसके बाद पांच अन्य डॉक्टरों को भी गिरफ्तार किया है. मामले की जांच जारी है पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली धमाके के तीन दिन बाद छत पर मिला कटा हुआ हाथ, 500 मीटर दूर तक उड़े शवों के हिस्से

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?