Home Top News Bihar Election Result 2025: BJP 89, JDU 85 और RJD ने की 25 सीट पर जीत दर्ज

Bihar Election Result 2025: BJP 89, JDU 85 और RJD ने की 25 सीट पर जीत दर्ज

by Live Times
0 comment
Bihar Election Results 2025

Bihar Election Result 2025: बिहार की 243 सीटों पर आज वोटों की गिनती शुरू हो गई है. कुछ ही घंटों में बिहार की नई सरकार का ऐलान हो जाएगा.

14 November, 2025

Bihar Election Result 2025: बिहार की 243 सीटों पर आज वोटों की गिनती शुरू हो गई है. कुछ ही घंटों में बिहार की नई सरकार का ऐलान हो जाएगा. बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान कराए गए थे. 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. राज्य की कुल सीटों पर 46 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. मतगणना पर्यवेक्षकों और उनके उम्मीदवारों या उनके एजेंटों की उपस्थिति में 243 रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा मतगणना की गई. आपको बताते चलें कि बिहार में 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में हुए 243 सदस्यीय विधानसभा चुनावों में 67.13 प्रतिशत मतदान का ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज किया गया था. कुल 7.45 करोड़ मतदाता 2,616 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के पात्र थे.

Live Update

  • बिहार चुनाव के सभी परिणाम आ गए हैं.
पार्टीजीतेआगे
भारतीय जनता पार्टी – भाजपा (BJP)890
जनता दल (यूनाइटेड) – जद(यू) JD(U)850
राष्ट्रीय जनता दल – राजद (RJD)250
लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) – LJPRV190
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन – AIMIM50
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस – कांग्रेस (INC)60
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) – HAMS50
राष्ट्रीय लोक मोर्चा – RSHTLKM40
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) – CPI(M)10
भाकपा (माले) (लिबरेशन) – CPI(ML)(L)20
बहुजन समाज पार्टी – बसपा (BSP)10
  • जेडीयू चार सीटों पर जीत चुकी है. कल्यानपुर में जेडीयू के महेश्वर हजारी जीते हैं और अलौली सीट में रामचंद्र ने जीत हासिल कर ली है. हरनौत से हरि नारायण सिंह और बेलागंज से मनोरमा देवी ने जीत हासिल की है.

Live Update (2:26)

  • करगहर से जनसुराज के रितेश पांडे 6935  वोटों के साथ चौथे नंबर पर चल रहे थे. जेडीयू के बशिष्ट सिंह 45582 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस और बसपा प्रत्याशी दूसरे और तीसरे नंबर पर थे.
  • राघोपुर से तेजस्वी यादव पीछे चल रहे हैं. तेजस्वी यादव 40100 वोटों के साथ पीछे थे. हालांकि कुछ देर पहले वे दूसरे नंबर पर चल रहे थे. वहीं बीजेपी के सतीश कुमार 44929 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए थे.
  • महुआ से तेज प्रताप पीछे चल रहे हैं. तेज प्रताप 16522 वोटों से चौथे तीसरे नंबर पर चल रहे थे. लोजपा(आर) से संजय कुमार 43654 से आगे चल रहे हैं. आरजेडी के मुकेश कुमार रोशन दूसरे नंबर पर थे.
  • तारापुर में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आगे चल रहे हैं. सम्राट चौधरी 78646  वोटों से बढ़त बनाए हुए थे.
  • अलीनगर से बीजेपी प्रत्याशी मैथिली ठाकुर आगे चल रही हैं. मैथिली ठाकुर 51879 वोटों से आगे हैं. वहीं आरजेडी प्रत्याशी 47683 से वोटों से दूसरे नंबर पर चल रहे थे.
  • छपरा से खेसारी लाल यादव पीछे चल रहे हैं. छपरा से बीजेपी प्रत्याशी छोटी कुमारी 24537  वोटों से आगे चल रही हैं. खेसारी लाल यादव 22169 वोटों से दूसरे नंबर पर थे.
  • मोकामा से अनंत सिंह 91416 वोटों से आगे चल रहे हैं. आरजेडी की प्रत्याशी वीणा देवी 63210  वोटों के साथ दूसरे नंबर पर थे. 
  • काराकाट से भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह तीसरे नंबर पर चल रही है. ज्योति 11233 वोटों के साथ पिछड़ रही थीं.

तारापुर में RJD प्रत्याशी ने स्वीकारी हार

मुंगेर जिले की तारापुर विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी अरुण शाह ने अपनी हार स्वीकार करते हुए पहली प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “यह जनता का जनादेश है। जब भी वोट प्रतिशत बढ़ा है, मतदान में अनियमितताएँ हुई हैं। अब हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात करेंगे और आगे की कार्रवाई तय करेंगे।”

जनता ने कांग्रेस को सबक सिखाया – CM मोहन यादव

बिहार में एनडीए को मिले बहुमत पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस और महागठबंधन को सबक मिल गया होगा। “जमीन से जुड़े रहें और जमीनी राजनीति करें, अगर हवा में रहेंगे, तो हवा में ही फेंक दिए जाएंगे।”

अखिलेश ने एसआईआर पर उठाया सवाल

अखिलेश यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की भारी बढ़त पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, “बिहार में भाजपा द्वारा खेला गया खेल अब पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश या कहीं और नहीं चलेगा क्योंकि यह चुनावी साज़िश अब बेनकाब हो गई है। हम उन्हें यह खेल आगे नहीं खेलने देंगे। सीसीटीवी की तरह, हमारा ‘पीपीटीवी’ यानी ‘पीडीए प्रहरी’ भी सतर्क रहेगा और भाजपा की योजनाओं को विफल करेगा। भाजपा दल नहीं, छल है.”

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

कुल 4,372 मतगणना टेबल लगाई गई हैं, जिनमें से प्रत्येक पर एक पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक और एक माइक्रो-ऑब्जर्वर तैनात हैं. चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा, “नामांकित उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त 18,000 से ज़्यादा मतगणना एजेंट भी इस प्रक्रिया की निगरानी करेंगे.”

आयोग के निर्देशों के अनुसार, डाक मतपत्रों की गिनती सबसे पहले शुरू होगी और ईवीएम की गिनती सुबह 8.30 बजे शुरू होगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “सुचारू मतगणना सुनिश्चित करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए राज्य भर में पर्याप्त संख्या में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और बिहार पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है.” उन्होंने कहा कि राज्य के बाहर से सुरक्षाकर्मियों की 106 कंपनियां भी तैनात की गई हैं.

ये पार्टीयां लड़ रही चुनाव

इस चुनाव में कुछ दल पहली बार चुनाव लड़ रहे थे. इनमें प्रशांत किशोर की जन सूरज पार्टी और तेज प्रताप यादव की जन शक्ति जनता दल शामिल हैं. एनडीए में जनता दल यूनाइटेड, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), राष्ट्रीय लोक मोर्चा और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा शामिल हैं, वहीं महागठबंधन में राजद, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, वाम मोर्चा, विकासशील इंसान पार्टी और आईआईपी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- संगीत से सियासत में उतरे ये सितारें, बिहार चुनाव में कितना चमकेंगे मैथिली, खेसारी लाल और रितेश पांडे

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?