Home राज्यBihar NDA खेमे में आतिशबाजी, RJD दफ्तर में सन्नाटा, चुनावी नतीजों ने बदला माहौल, जश्न में डूबे कार्यकर्ता

NDA खेमे में आतिशबाजी, RJD दफ्तर में सन्नाटा, चुनावी नतीजों ने बदला माहौल, जश्न में डूबे कार्यकर्ता

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
pm modi

Bihar Election Result: शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होते ही पटना में भाजपा और जद (यू) कार्यालयों में जश्न का माहौल बन गया.

Bihar Election Result: शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होते ही पटना में भाजपा और जद (यू) कार्यालयों में जश्न का माहौल बन गया. कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते दिखे और पटाखों की आवाज़ से आसपास का इलाका गूंज उठा. एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर जीत की खुशी बांटी गई. उधर राजद मुख्यालय में गहरा सन्नाटा पसरा रहा. भाजपा की बढ़त दिखाने वाली बड़ी एलईडी स्क्रीन पर जैसे ही सीटों की संख्या बढ़ती, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुखौटे पहने कार्यकर्ता उत्साह में झूम उठते. जब बड़ी एलईडी स्क्रीन पर भाजपा की सीटें बढ़तीं, तो कार्यकर्ता नाचने लगते. वे एक साथ चिल्लाते, मोदी का परिवार! और प्रधानमंत्री के छोटे कटआउट लहराते. पास ही भगवा साड़ी पहने महिला कार्यकर्ता स्कार्फ बांधकर हवा में नारे लगा रही थीं, भारत माता की जय!, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद!, “नीतीश कुमार जिंदाबाद! ढोल की थाप लगातार जारी थी. मानो आतिशबाजी की आवाज भी दब जाए.

झूठ, लूट और भ्रम की राजनीति को नकारा

पूर्णिया की एक महिला कार्यकर्ता ने कहा कि जनता ने झूठ, लूट और भ्रम की राजनीति को नकार दिया है. एक युवक ने कहा कि बिहार एक बार फिर एनडीए के साथ है. यह ठगबंधन के खिलाफ फैसला है. भाजपा ने 101 सीटों के मुकाबले 90 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया था. कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटे और घोषणा की कि पार्टी बिहार में अब तक की सबसे बड़ी विधानसभा सीटों की ओर बढ़ रही है. कुछ सौ मीटर की दूरी पर जेडी(यू) कार्यालय अपने ही उत्साह के रंग में रंगा हुआ था. जैसे ही चुनाव आयोग के रुझानों में पार्टी को 82 सीटों की बढ़त मिली, परिसर ढोल, हरे गुलाल और पटाखों से गूंज उठा. कुमार का एक विशाल पोस्टर भीड़ के ऊपर लहरा रहा था. एक कार्यकर्ता ने कहा कि नीतीश जी की पांचवीं जीत लिखी जा चुकी है.अब सिर्फ़ औपचारिकताएं बाकी हैं. बुज़ुर्ग तिरपाल की छतरी के नीचे बैठे थे और एक अकेले ढोलक पर ताली बजा रहे थे. नालंदा के रमेश यादव ने कहा कि वे जेडी(यू) नेता की पहली जीत के बाद से नीतीश के हर विजय समारोह में शामिल हुए हैं.

विजय रथ पर सवार होकर पहुंचे अभिनेता फूल सिंह

एक JDU कार्यकर्ता सड़कों, सिंचाई, नहरों और कल्याणकारी योजनाओं के कट-आउट अपने कुर्ते पर चिपकाए हुए आया था.इस बीच, भाजपा कार्यालय में जश्न अपने चरम पर पहुंच गया जब अभिनेता फूल सिंह भगवा जैकेट और फ्रेमयुक्त मोदी लॉकेट पहने एक विजय रथ पर सवार होकर पहुंचे. कहा कि मोदी जी जहां भी जीतेंगे, मेरा रथ वहां जाएगा. आज बिहार, कल झारखंड, उन्होंने घोषणा की. राज्य-दर-राज्य माहौल को और भी ख़ास बनाते हुए तमिलनाडु से आए AIADMK कार्यकर्ताओं ने भाजपा-AIADMK के दो स्कार्फ़ पहने तस्वीरें खिंचवाईं. कहा कि हम यहां एनडीए की सफलता का जश्न मनाने आए हैं. तमिलनाडु की तरह बिहार भी वंशवादी राजनीति को नकार रहा है. दोपहर तक वीरचंद पटेल पथ बिहार के राजनीतिक मंथन का एक अलग पर्दा बन गया था. एक तरफ भगवा और हरा उल्लास, तो दूसरी तरफ लाल और सफ़ेद उदासी. हर पटाखा, हर ढोल और हर नारे ने एक ही कहानी बयां की. जैसे-जैसे एनडीए बहुमत की ओर बढ़ रहा था, पटाखों की ध्वनि गूंज रही थी.

ये भी पढ़ेंः बिहार चुनाव रुझानों के बाद भूपेश बघेल ने साधा ज्ञानेश कुमार पर निशाना, कहा- महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?