Rohini Acharya Allegations: चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद अब लालू परिवार में आंतरिक कलह चल रहा है. बेटी रोहिणी आचार्य ने परिवार से सारे रिश्ते तोड़ लिए है और परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
16 November, 2025
Rohini Acharya Allegations: बिहार विधानसभा चुनाव के नीतजे चौंकाने वाले आए हैं. कभी बिहार की सत्ता पर काबिज राष्ट्रीय जनता दल और लालू परिवार बुरी तरह से फेल हो गया है. जेड़ीयू-बीजेपी को टक्कर देने वाली आरजेडी और मुख्यमंत्री बनने का सपना देखने वाले तेजस्वी का सपना चूर-चूर हो गया. चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद अब लालू परिवार में आंतरिक कलह चल रहा है. लालू यादव के बड़े बटे तेज प्रताप को तो पहले ही परिवार ने निकाल दिया था और उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पिता लालू यादव को अपनी किडनी देने वाली राहिणी आचार्य ने कहा कि अब उनका कोई परिवार नहीं है.
मेरा कोई परिवार नहीं है- रोहिणी
इससे पहले उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर राजनीति और परिवार को छोड़ने का ऐलान कर दिया था. रोहिणी आचार्य ने पत्रकारों से कहा, “आप जाकर संजय, रमीज और तेजस्वी यादव से पूछिए… ये वही लोग हैं जिन्होंने मुझे परिवार से निकाल दिया क्योंकि ये कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेना चाहते… कार्यकर्ता चाणक्य से सवाल कर रहे हैं, पूरा देश और दुनिया सवाल कर रही है कि पार्टी की ऐसी हालत में क्यों हुई.” रोहिणी आचार्य ने कहा, “अब जब आप संजय और रमीज़ और इन लोगों का नाम लेंगे, तो आपको घर से निकाल दिया जाएगा, आपको बदनाम किया जाएगा, आपको गालियां दी जांगी, आपको चप्पलों से मारा जाएगा.” इससे कुछ देर पहले ही रोहिणी आचार्य पटना स्थित अपने पिता लालू और मां राबड़ी के घर से निकलीं. इसके बाद से राजद में हड़कंप मच गया है.
VIDEO | Rohini Acharya, daughter of former Bihar CM and RJD chief Lalu Prasad Yadav, reaches Patna airport. She said, "I don't have a family. You should go and ask Tejashwi Yadav, Sanjay Yadav, and Rameez. They are the ones who threw me out of the family. They do not want to take… pic.twitter.com/uccoPgie9e
— Press Trust of India (@PTI_News) November 15, 2025
25 सीटों पर सिमटी राजद
विधानसभा चुनाव में इस बार बंपर वोटिंग हुई, जिसका सबसे ज्यादा खामियाजा राजद और कांग्रेस को भुगतना पड़ा है. महागठबंधन के सबसे मुख्य दाल राजद को सिर्फ 25 सीटें ही मिल पाई हैं. कांग्रेस 6 सीटों पर जीती, सीपीआई (माले) को 2, सीपीएम और इंडियान इंक्लूसिव पार्टी को 1-1 सीट ही मिली हैं. यानी कुल मिलाकर महागठबंधन 35 सीटों पर सिमट कर रह गया है. पार्टी की करारी हार के बाद लालू परिवार में आंतरिक कलह मच गया है.
संजय यादव और रमीज पर लगाया आरोप
बेटी रोहिणी आचार्य ने इसका ठीकरा संजय यादव और रमीज पर फोड़ा है. माना जाता है कि यही दोनों पार्टी के चाणक्य हैं. चुनाव नतीजों के बाद सोशल मीडिया पर राजद समर्थक भी इन नामों को राजद की हार का जिम्मेदार बता रहे हैं. इससे पहले तेज प्रताप यादव ने संजय यादव पर परिवार तोड़ने का आरोप लगाया था, जब उन्हें लालू परिवार द्वारा बेदखल कर दिया गया था. प्रताप ने कई बार उन्हें जयचंद कहा है. बता दें संजय यादव और रमीज तेजस्वी यादव के बेहद भरोसेमंद हैं. संजय यादव मूलरूप से हरियाणा से हैं और राजद के राज्यसभा सांसद है. वहीं रमीज बलरामपुर से पूर्व सांसद रिजवान जहीर खान के दामाद हैं. माना जाता है यही दोनों तेजस्वी दाए और बाए हाथ हैं. संजय यादव और रमीज पार्टी के लिए बड़े फैसले में तेजस्वी की मदद करते हैं और स्ट्रैटजी तैयार करते हैं.
यह भी पढ़ें- RJD की करारी हार से लालू परिवार में घमासानः बेटी रोहिणी ने छोड़ी राजनीति, रिश्तों से भी तोड़ा नाता
