Most Expensive Universities in India: अगर आप हाई क्वालिटी एजुकेशन पाना चाहते हैं, तो जानिए भारत के पांच सबसे महंगे विश्वविद्यालयों के नाम, उनक फीस और कोर्स.
17 November, 2025
Most Expensive Universities in India: सिर्फ विदेशों में ही नहीं बल्कि भारत में भी कुछ ऐसे यूनिवर्सिटी और कॉलेज हैं, जहां पढ़ाई करना बड़े बड़े बिजनेसमैन के बच्चों के लिए ही मुमकिन है. इन संस्थानों में बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर, इंटरनेशनल लेवल की टीचिंग और प्लेसमेंट अवसर इन्हें देश के सबसे महंगे कॉलेजों की लिस्ट में शामिल करते हैं. अगर आप भी प्रीमियम पढ़ाई के बारे में सोच रहे हैं, तो जानिए भारत के पांच सबसे महंगे विश्वविद्यालयों के नाम, उनक फीस और कोर्स.
इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस

भारत की सबसे महंगी यूनिवर्सिटी में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) का नाम सबसे ऊपर आता है. साल 2001 में स्थापित इस संस्थान में पढ़ाई के लिए लगभग 38.50 लाख से लेकर 40 लाख रुपये तक खर्च हो सकते हैं. ISB हैदराबाद और मोहाली दोनों जगह मौजूद है और एमबीए तथा मैनेजमेंट कोर्स के लिए देश में टॉप पर माना जाता है.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) अहमदाबाद भी भारत के सबसे महंगे कॉलेजों में से एक है. आईआईएम की फीस ब्रांच और कोर्स के मुताबिक अलग-अलग होती है, लेकिन यह सालाना 17 लाख रुपये से 27 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
अशोका यूनिवर्सिटी

तीसरे नंबर पर है अशोका यूनिवर्सिटी, जो हरियाणा में है. यहां ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन के लिए कई कोर्स हैं. यूजी कोर्स के लिए फीस लगभग 27.81 लाख रुपये है, जबकि पीजी कोर्स के लिए फीस 10.14 लाख रुपये से 11.28 लाख रुपये हो सकती है. Liberal Arts और Research-Based Learning के लिए यह काफी मशहूर है.
ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी

इसी तरह, ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी भी भारत की महंगी यूनिवर्सिटीज में शामिल है. यह यूनिवर्सिटी हरियाणा के सोनीपत में स्थित है और लॉ, इंटरनेशनल अफेयर्स और बिजनेस स्टडीज़ के लिए जानी जाती है. यहां एमबीए की कुल फीस लगभग 12.5 लाख रुपये है, जबकि बीए (ऑनर्स) पब्लिक पॉलिसी की सालाना फीस 3 लाख रुपये और बीबीए की सालाना फीस 4 लाख रुपये है.
मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन

पांचवे नंबर पर आती है मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन. कर्नाटक के मणिपाल में स्थित इस यूनिवर्सिटी में मेडिकल, इंजीनियरिंग और अन्य स्ट्रीम के कोर्स उपलब्ध हैं. यहां ग्रेजुएशन के लिए सालाना लगभग ₹1.39 लाख से ₹70.89 लाख रुपये तक खर्च हो सकते हैं. इन कॉलेजों की फीस भले ही बहुत ज्यादा है, लेकिन यह हाई क्वालिटी एजुकेशन और बेहतर करियर का मौका देती हैं.
यह भी पढ़ें- देशभर में PPP मॉडल पर बनेंगे 100 सैनिक स्कूल, युवाओं को सशस्त्र बलों में मिलेगा सेवा का अवसर
