Home Latest News & Updates आतंक का अड्डा बनी अल फलाह यूनिवर्सिटी पर ED का एक्शन, ओखला समेत 25 ठिकानों पर छापेमारी

आतंक का अड्डा बनी अल फलाह यूनिवर्सिटी पर ED का एक्शन, ओखला समेत 25 ठिकानों पर छापेमारी

by Live Times
0 comment
ED Raid on Al Falah University

ED Raid on Al Falah University: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट फीरदाबाद स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी और उसके ठिकानों पर आज सुबह से छापेमारी कर रहा है. यह छापेमारी टेरर फाइनेंसिंग की जांच के सिलसिले मेंं की जा रही है

18 November, 2025

ED Raid on Al Falah University: दिल्ली धमाके में आतंक का अड्डा बनी अल फलाह यूनिवर्सिटी पर अब केंद्रीय एजेंसियों के निशाने पर है. एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने फीरदाबाद स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी और उसके ठिकानों पर आज सुबह छापेमारी की है. सूत्रों ने बताया कि एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने मंगलवार को लाल किला इलाके में हुए आतंकवादी धमाके के मामले की जांच के तहत फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी, उसके प्रमोटरों और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ तलाशी शुरू की. सूत्रों ने बताया कि फेडरल जांच एजेंसी की टीमें सुबह से ही दिल्ली-NCR में यूनिवर्सिटी के 25 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

सुबह 5 बजे से चल रही छापेमारी

त्रों ने बताया कि तलाशी सुबह करीब 5 बजे शुरू हुई और यूनिवर्सिटी के ट्रस्टियों पर भी छापेमारी की जा रही है. दिल्ली के जामिया नगर और ओखला विहार से लेकर फरीदाबाद में यूनिवर्सिटी कैंपस तक सुबह से ही ED की कई टीमें तैनात हैं. सूत्रों के मुताबिक, जांच में शामिल अधिकारियों का कहना है कि ED ने मौके से जरूरी डॉक्यूमेंट्स, बैंक रिकॉर्ड, लैपटॉप, मोबाइल फोन और कई डिजिटल डिवाइस जब्त किए हैं. ऑपरेशन जारी है और शाम तक दूसरी जगहों पर भी रेड की उम्मीद है.

टेरर फाइनेंसिंग की जांच कर रहा ED

रेड को देखते हुए, दिल्ली पुलिस और लोकल एडमिनिस्ट्रेशन ने संबंधित इलाकों में सिक्योरिटी बढ़ा दी है. अभी किसी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एजेंसी के सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में बड़े खुलासे हो सकते हैं. एजेंसी इस मामले में फाइनेंस और कथित टेरर फाइनेंसिंग लिंक की जांच कर रही है. अब तक NIA ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर “सुसाइड बॉम्बर” डॉ. उमर नबी के करीबी सहयोगी हैं. अल फलाह यूनिवर्सिटी दिल्ली के पास हरियाणा में फरीदाबाद जिले के धौज इलाके में है और यह एक मेडिकल कॉलेज-कम-हॉस्पिटल है.

यूनिवर्सिटी के चेयरमैन को भेजा समन

पिछले सोमवार को, दिल्ली पुलिस ने फरीदाबाद टेररिस्ट मॉड्यूल केस के सिलसिले में जालसाजी और फ्रॉड के लिए अल-फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन को दो समन भेजे. यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) की शिकायत के आधार पर यूनिवर्सिटी के खिलाफ जालसाजी और फ्रॉड के दो केस दर्ज किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली लाल किला विस्फोटः NIA ने पश्चिम बंगाल से MBBS छात्र को किया गिरफ्तार, दस्तावेज बरामद

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?