Home Latest News & Updates बेंगलुरु में सरकारी अफसर बनकर 7 करोड़ की लूट: दिनदहाड़े कैश वैन से नकदी लेकर फरार, टीमें गठित

बेंगलुरु में सरकारी अफसर बनकर 7 करोड़ की लूट: दिनदहाड़े कैश वैन से नकदी लेकर फरार, टीमें गठित

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Robbery

Loot in Bengaluru: केंद्र सरकार के अधिकारी बनकर आए अज्ञात लोगों ने जेपी नगर स्थित एक बैंक शाखा से नकदी लेकर जा रही कैश वैन को रोका और लगभग 7 करोड़ रुपये लूटकर फरार हो गए.

Loot in Bengaluru: बेंगलुरु शहर के अशोक स्तंभ इलाके में बुधवार दोपहर एक बड़ी लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई. पुलिस के अनुसार, केंद्र सरकार के अधिकारी बनकर आए अज्ञात लोगों ने जेपी नगर स्थित एक बैंक शाखा से नकदी लेकर जा रही कैश वैन को रोका और लगभग 7 करोड़ रुपये लूटकर फरार हो गए. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि संदिग्ध एक कार में आए थे, जिस पर भारत सरकार का स्टिकर लगा था. लुटेरों ने वैन कर्मचारियों को दस्तावेज़ सत्यापन के नाम पर रोका और फिर नकदी सहित उन्हें जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया. बताया जाता है कि आरोपी डेयरी सर्कल की ओर बढ़े, जहां उन्होंने कर्मचारियों को उतार दिया और पूरी नकदी लेकर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शहर के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है.

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

वाहन के रास्ते का पता लगाने और इसमें शामिल लोगों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. बाद में मीडिया से बात करते हुए बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह ने कहा कि यह घटना बुधवार दोपहर सिद्धपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में हुई. लगभग सात करोड़ रुपये की लूट हुई है. इसकी पुष्टि की जा रही है, क्योंकि कैश वैन के ड्राइवर ने सही जानकारी साझा नहीं की है. उन्होंने कहा लूट की सूचना पर पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है.हर जगह वाहनों की चेकिंग की जा रही है. संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. हम लुटेरों को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं. हमने कई टीमें बनाई हैं, हमारी टीमें पूरे शहर में फैली हुई हैं. हमारी टीमें जमीन पर मौजूद हैं. साथ ही विभिन्न तकनीकी शाखाओं के तहत नियंत्रण कक्ष में भी मौजूद हैं. हम जल्द से जल्द मामले का पता लगाने की कोशिश करेंगे.

संयुक्त आयुक्त कर रहे जांच

कहा कि दो डीसीपी और एक संयुक्त आयुक्त मामले की जांच कर रहे हैं. प्रारंभिक जानकारी का हवाला देते हुए पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह ने कहा कि पैसा सीएमएस कैश वैन से जबरदस्ती एक वाहन में स्थानांतरित किया गया और ले जाया गया. इसमें शामिल संदिग्धों की संख्या के बारे में एक सवाल के जवाब में आयुक्त ने कहा कि अभी तक हमारे पास कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. यह पूछे जाने पर कि क्या कैश वाहन की सुरक्षा में कोई हथियार था. उन्होंने कहा कि यह सत्यापित करने की आवश्यकता है कि कितने सुरक्षाकर्मी थे और उनके पास कौन से हथियार थे. उन्होंने कहा कि लूट की जानकारी तुरंत साझा नहीं की गई. देर होने के चलते लुटेरे भागने में सफल रहे. हम सभी कोणों से जांच कर रहे हैं. जल्द ही लूट की घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के रोहिणी में दिनदहाड़े 8 लाख की लूट, चार गिरफ्तार, CCTV और खुफिया सूचना से खुला राज

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?