Home मनोरंजन Bollywood-Hollywood से हो गए बोर? तो अब घर बैठे अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म्स पर देखें ये K-Drama

Bollywood-Hollywood से हो गए बोर? तो अब घर बैठे अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म्स पर देखें ये K-Drama

by Preeti Pal
0 comment
Bollywood-Hollywood से हो गए बोर? तो अब घर बैठे अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म्स पर देखें ये K-ड्रामा

Best K Drama on OTT: नवंबर का महीना भी K-ड्रामा लवर्स के लिए ट्रीट जैसा ही रहा. रोमांस से लेकर थ्रिल तक, यहां आपके लिए हर तरह की कहानियां थीं. ऐसे में अगर आप भी के-ड्रामा पसंद करते हैं, तो ये 5 शो देखना ना भूलें.

21 November, 2025

Best K Drama on OTT: अगर आप K-ड्रामा फैन्स हैं, तो ये महीना भी आपके लिए काफी खास रहा होगा. रोमांस, फैंटेसी, थ्रिलर और हाई-वोल्टेज ड्रामा से भरा महीना, जहां हर हफ्ते एक नया शो धमाल मचाता दिखा. किम वू बिन और सूजी की जादुई केमिस्ट्री से लेकर ली जून हो की जबरदस्त परफॉर्मेंस तक, आज की लिस्ट आपका बिंज वॉचिंग वीकेंड पक्का कर देगी. क्योंकि आज हम आपके लिए लेटेस्ट और बेस्ट K-ड्रामा की लिस्ट लेकर आए हैं.

Genie, Make a Wish

इस फैंटेसी रोम-कॉम में किम वू बिन और बे सूजी की सुपरहिट ऑन-स्क्रीन जोड़ी फिर लौटी है. कहानी है एक इमोशनलेस लड़की की, जिसे लोग साइकोपैथ समझते हैं और एक जादुई लैंप में कैद जिन्न की, जो एक शैतान है. लड़की की 3 विश पूरे करते-करते जिन्न उसकी दुनिया बदल देता है और खुद उसके प्यार में पड़ जाता है. दोनों की खूबसूरत कैमिस्ट्री इस नेटफ्लिक्स शो को बिंज वॉच बनाती है.

Confidence Queen

अमेजन प्राइम वीडियो की इस वेब सीरीज की रेटिंग भले हाई नहीं है, लेकिन ये एक स्मार्ट, और मजेदार क्राइम कॉमेडी शो है. ये जैपनीज ड्रामा ‘द कॉन्फिडेंस मैन जेपी’ का कोरियन रीमेक है. सीरीज़ की कहानी 3 चालाक कॉन आर्टिस्ट्स पर है, जो अमीर लेकिन भ्रष्ट लोगों को बेवकूफ बनाकर उनकी दौलत हड़पते हैं. एक तेज-तर्रार लीडर, एक एक्सपीरियंस्ड स्कैमर और एक भोली भाली लेकिन शरारती टीम मेंबर की तिकड़ी इस शो की जान है.

यह भी पढ़ेंःMaddock का धमाका! अगले 5 सालों में आ रही हैं 7 नई हॉरर-कॉमेडी फिल्में, मेकर्स ने किया बड़े यूनिवर्स का एलान

The Murky Stream

अगर आपको थ्रिलर और हिस्टोरिकल K-ड्रामा पसंद हैं, तो डिज्नी प्लस का ये शो आपके लिए परफेक्ट है. कहानी जोसॉन काल की है, जहां कभी साफ रहने वाली नदी अब गंदी धारा बन चुकी है. इस कहानी में 3 लोगों की किस्मत टकराती है. एक गैंगस्टर जिसका पास्ट रहस्यों से भरा है, एक ईमानदार बिजनेसमैन की बेटी और एक पुलिस ऑफिसर जो ईमानदारी से बड़ा बनना चाहता है.

Typhoon Family

पिछले महीने नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई ये कोरियन वेब सीरीज दिल छू लेने वाली है. ली जून हो की शानदार एक्टिंग और किम मिन हा की स्क्रीन प्रेजेंस इस शो की खासियत है. ये 1997 के IMF क्राइसेस पर बना पीरियड रोमांस है. कहानी एक लापरवाह लड़के की है जिसे पिता की कंपनी संभालनी पड़ती है. वो अपनी टीम के साथ कई चैलेंजे फेस करता है और एक बड़ा बिजनेसमैन बनता है.

Would You Marry Me

अगर आपको कुछ लाइट देखने का मन है तो, ये रोम-कॉम बढ़िया ऑप्शन है. चोई वू शिक और जंग सो मिन की खूबसूरत जोड़ी, दो अजनबियों की कहानी कहती है. दोनों झूठी शादी करते हैं ताकि लड़की एक लग्जरी टाउनहाउस बचा सके जिसे उसने लकी ड्रॉ में जीता है. दोनों का नकली रिश्ता धीरे-धीरे सच्चे प्यार में बदलता है. आप इस शो को कभी भी डिज्नी प्लस पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ेंःवापस आ रहा है The Family Man, कहानी से नई कास्ट और रिलीज़ डेट तक, यहां जानें सीजन 3 के बारे में सब कुछ

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?