Home Religious मोक्षदा एकादशी से लेकर गुरु गोबिंद सिंह जयंती तक, दिसंबर में आएंगे ये त्योहार; देखें पूरी लिस्ट

मोक्षदा एकादशी से लेकर गुरु गोबिंद सिंह जयंती तक, दिसंबर में आएंगे ये त्योहार; देखें पूरी लिस्ट

by Live Times
0 comment
December Festivals List

December Festivals List: एकादशी व्रत रखने वालों के लिए यह महीना बहुत खास है. यहां देखें दिसंबर में पड़ने वाले सभी त्योहारों की पूरी लिस्ट.

28 November, 2025

December Festivals List: साल 2025 खत्म होने में केवल एक महीने बचा है. इससे पहले ही अक्तूबर में सारे बड़े त्योहार खत्म हो गए थे. हालांकि हिंदू धर्म में दिसंबर का महीना भी महत्वपूर्ण माना जाता है. इस महीने भी कई त्योहार पड़ने वाले हैं. एकादशी व्रत रखने वालों के लिए यह महीना बहुत खास है, क्योंकि दिसंबर में मोक्षदा एकादशी, सफला एकादशी और पुत्रदा एकादशी पड़ने वाली है. इसके अलावा गुरु गोविंद सिंह जयंती भी इसी महीने है. यहां देखें दिसंबर में पड़ने वाले सभी त्योहारों की पूरी लिस्ट.

1 दिसंबर 2025- मोक्षदा एकादशी, गीता जयंती– मोक्षदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के भक्त निर्जला व्रत करते हैं. इसी दिन भगवान कृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था.

2 दिसंबर 2025-प्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष), मत्स्य द्वादशी– प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित है और मत्स्य द्वादशी भगवान विष्णु के मत्स्य अवतार की जयंती है.

4 दिसंबर 2025-दत्तात्रेय जयंती, मार्गशीर्ष पूर्णिमा, अन्नपूर्णा जयंती– दत्तात्रेय जयंती भगवान दत्तात्रेय के जन्म की याद में मनाई जाती है, जो ब्रह्मा, विष्णु और शिव का मिला-जुला रूप हैं. अन्नपूर्णा जयंती देवी पार्वती के अन्नपूर्णा के रूप में प्रकट होने की याद में मनाई जाती है, जो सभी तरह के खाने और पानी की देवी हैं.

5 दिसंबर 2025- पौष माह आरंभ, रोहिणी व्रत– इस दिन पौष महीने का आरंभ होता है. जैन धर्म के अनुयायी इस दिन भगवान वासुपूज्य की पूजा करते हैं.

7 दिसंबर 2025- संकष्टी चतुर्थी– यह दिन भगवान गणेश को समर्पित है, इस दिन भक्त संकट हरने वाले भगवान गणेश के लिए व्रत रखते हैं और पूजा करते हैं.

15 दिसंबर 2025-सफला एकादशी- सफला एकादशी पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी है. इस दिन सफलता और समृद्धि के लिए भक्त व्रत रखते हैं.

16 दिसंबर 2025- धनु संक्रांति, खरमास आरंभ- इस दिन खरमास शुरू हो जाता है. इस दिन से सभी मांगलिक कार्य और विवाह रुक जाते हैं.

17 दिसंबर 2025- बुध प्रदोष व्रत- यह दिन भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है. इस दिन भक्त बुद्धि और विद्या पाने के लिए व्रत रखते हैं

19 दिसंबर 2025- पौष अमावस्या- इस दिन पितरों की पूजा और दान-पुण्य किया जाता है.

24 दिसंबर 2025– विघ्नेश्वर चतुर्थी- इस दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था.

27 दिसंबर 2025- गुरु गोबिंद सिंह जयंती- इस दिन सिखों के दसवें गुरू गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म हुआ था.

30 दिसंबर 2025- पौष पुत्रदा एकादशी/ बैकुंठ एकादशी- इस दिन भक्त संतान पाने के लिए व्रत रखते हैं और भगवान विष्णु की पूजा करती हैं. वहीं इस दिन बैकुंठ एकादशी भी है. भगवान अपने भक्तों के लिए बैकुंठ के द्वार खोल देते हैं.

31 दिसंबर 2025- कूर्म द्वादशी- इस दिन भगवान विष्णु ने कूर्म (कछुआ) अवतार लिया था. इस दिन कूर्म अवतार की पूजा की जाती है.

यह भी पढ़ें- मोक्षदा एकादशी के दिन भूलकर भी न करें ये काम, जान लें मुहूर्त और सभी जरूरी नियम

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?