Home मनोरंजन Tere Ishk Mein या Gustaakh Ishq! धनुष-कृति या विजय-फातिमा, इस वीकेंड किसके नाम होगा बॉक्स ऑफिस का इश्क?

Tere Ishk Mein या Gustaakh Ishq! धनुष-कृति या विजय-फातिमा, इस वीकेंड किसके नाम होगा बॉक्स ऑफिस का इश्क?

by Preeti Pal
0 comment
Tere Ishk Mein या Gustaakh Ishq! धनुष-कृति या विजय-फातिमा, इस वीकेंड किसके नाम होगा बॉक्स ऑफिस का इश्क?

Tere Ishk Mein Vs Gustaakh Ishq: इस वीक बॉक्स ऑफिस पर इश्क की टक्कर हो रही है. एक तरफ धनुष-कृति की ‘तेरे इश्क में’ और दूसरी तरफ विजय-फातिमा की ‘गुस्ताख़ इश्क’.

28 November, 2025

Tere Ishk Mein Vs Gustaakh Ishq: बॉलीवुड का रोमांस इस वीकेंड दोगुनी रफ्तार से परदे पर टकरा रहा है. एक तरफ है धनुष और कृति सेनन की इमोशनल, थ्रिलिंग और रोमांस से भरी लव स्टोरी ‘तेरे इश्क में’, जो पहले ही सोशल मीडिया पर आग लगा चुकी है. दूसरी तरफ है विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की सॉफ्ट, पुरानी दिल्ली की खुशबू वाली मोहब्बत ‘गुस्स्ताख इश्क’, जिसे मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने प्रोड्यूस किया है. अब फैंस के रिएक्शन, प्री रिव्यू और एडवांस बुकिंग देखकर साफ है कि दोनों ही फिल्मों में दम है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर ऑडियन्स का दिल जीतने का दम, इन दोनों में से किसके पास है?

तेरे इश्क में

सबसे पहले बात करते हैं धनुष और कृति सेनन की तेरे इश्क में के बारे में. सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज़ से पहले ही #TereIshkMein ट्रेंड कर रहा है. फिल्म के डायलॉग, धनुष और कृति की केमिस्ट्री को लोग फुल पैसा वसूल इश्क बता रहे हैं. इसे देखकर आप हंसेंगे और रो भी पड़ेंगे, क्योंकि ये फिल्म दिल से निकलकर दिल में उतरने वाली है. कई लोग तो इसे 2025 की बेस्ट लव स्टोरी बता रहे हैं. वहीं, फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शानदार रही. रिलीज़ से पहले ही धनुष और कृति की लव स्टोरी ने 9.26 करोड़ रुपये कमा लिए थे. ओपनिंग डे कलेक्शन 9 से 11 करोड़ के बीच माना जा रहा है, जो काफी मजबूत शुरुआत है.

क्या है स्टोरी?

अब बात करें कि धनुष और कृति के इश्क की कहानी क्या है, यानी फिल्म तेरे इश्क में की कहानी, तो फिल्म में धनुष एक, यंग, इमोशनल और गुस्सैल शंकर के किरदार में हैं, जिसे कृति यानी मुक्ती से प्यार हो जाता है. कॉलेज से शुरू हुआ उनका रिश्ता तब बिखर जाता है जब मुक्ती किसी और से शादी करने का फैसला करती है. इसके बाद शंकर सब कुछ खत्म करने के रास्ते पर निकल पड़ता है. यानी तेरे इश्क में की कहानी बहुत खूबसूरत होने के साथ-साथ दर्दनाक भी है. कहानी के अलावा तेरे इश्क में का म्यूज़िक फिल्म की जान है. हो भी क्यों ना, क्योंकि आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का म्यूज़िक ए.आर. रहमान ने जो दिया है.

यह भी पढ़ेंःDharmendra ने ठुकराईं और Amitabh Bachchan को मिलीं, इन 3 सुपरहिट फिल्मों ने फिर बदल दिया बॉलीवुड का इतिहास

गुस्स्ताख इश्क

जहां ‘तेरे इश्क में’ तेज़ और तूफानी है, वहीं गुस्ताख इश्क शांत, पोएट्रिक और एहसासों की दुनिया में ले जाती है. मनीष मल्होत्रा की बतौर प्रोड्यूसर ये पहली फिल्म है, जिसका गोवा IFFI 2025 में ग्रेंड प्रीमियर हुआ. खास बात ये ही इस फेस्टिवल में फिल्म को काफी पसंद भी किया गया. विजय वर्मा ने इस फिल्म को स्वीट, रोमांटिक और रिच एक्टिंग एक्सपीरियंस बताया है. वैसे, ज्यादातर फिल्मों में हम विजय वर्मा को नेगेटिव केरेक्टर में ही देख पाए हैं. ऐसे में नेगेटिव रोल से निकलकर रोमांटिक हीरो बनना उनके लिए एक चैलेंज भी था और मज़ा भी. दूसरी तरफ फातिमा सना शेख के साथ उनकी केमिस्ट्री को old-school कहा जा रहा है. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, पुरानी दिल्ली की गलियां, हवेलियां और सुरीला म्यूज़िक ऑडियन्स पर गहरा असर छोड़ रहा है. वैसे, फातिमा सना शेख और विजय वर्मा के अलावा गुस्ताख इश्क में नसीरुद्दीन सिद्दीकी और शारिब हाशमी जैसे शानदार कलाकार भी हैं.

किसने मारी बाज़ी

अब दोनों फिल्मों का जनता जजमेंट देखा जाए, तो यूट्यूब पर ‘तेरे इश्क में’ हिट और इंस्टाग्राम पर ‘गुस्स्ताख इश्क’ का जलवा बरकरार है. यूट्यूब पर धनुष-कृति की फिल्म के ट्रेलर को 56 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, विजय-फातिमा की फिल्म Reels पर खूब ट्रेंड कर रही है. खासकर इसके सॉफ्ट म्यूज़िक और रोमांटिक फ्रेम्स की वजह से. हां, मगर एडवांस बुकिंग के आंकड़े बताते हैं कि पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में ‘तेरे इश्क में’ आगे रहेगी. हालांकि, ‘गुस्स्ताख इश्क’ की माउथ-पब्लिसिटी तेजी से बढ़ रही है, खासकर मेट्रो सिटीज़ में. इसके अलावा फिल्म में नसीरुद्दीन शाह जैसे लीजेंड एक्टर का होना ही ऑडियन्स को खींचने के लिए काफी है.

ऑडियन्स के पास अच्छा ऑप्शन

कुल मिलाकर अगर आपको शार्प रोमांस, टूटने-बिखरते जज़्बात और ग्रेंड सिल्वर स्क्रीन ड्रामा पसंद है, तो ‘तेरे इश्क में’ आपका दिल जीत लेगी. वहीं, अगर आप पुरानी दिल्ली की खुशबू को महसूस करना चाहते हैं, सॉफ्ट रोमांस को जीना चाहते हैं, कविताओं और शेरों-शायरी में अपने लवर से बातें करना चाहते हैं और साथ ही क्लासिक इमोशंस देखना चाहते हैं, तो ‘गुस्स्ताख इश्क’ आपका मन मोह लेगी. वैसे, दोनों फिल्मों में इश्क है, दर्द है, म्यूज़िक है और शानदार कलाकारों की एक्टिंग है. ऐसे में आप चाहें तो, एक-एक करके दोनों फिल्मों का ही मज़ा ले सकते हैं. हां, मगर इस वीकेंड कौन सी फिल्म हिट होगी, ये बॉक्स ऑफिस पर ऑडियन्स तय करेगी. लेकिन फिलहाल ऑडियन्स के पास दो खूबसूरत लव स्टोरीज़ चुनने का ऑप्शन है.

यह भी पढ़ेंःDharmendra के जाने के बाद वायरल हुआ Hema Malini का इमोशनल पोस्ट, यादों ने फिर थामा दामन

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?