Pastel Bridal Lehengas: पेस्टल कलर के ब्राइडल लहंगे अब सिर्फ एक ट्रेंड नहीं, बल्कि ये नई इंडियन ब्राइड्स की खूबसूरत पहचान बन चुके हैं. आप भी जानें क्या है इसके पीछे की वजह.
29 November, 2025
Pastel Bridal Lehengas: इंडियन वेडिंग की तस्वीरों में कभी रेड, मैरून और हैवी ज्वेल-टोन वाले लहंगे ही राज करते थे. लेकिन पिछले कुछ सालों में दुल्हनों की पसंद धीरे से बदल रही है. अब शादी के दिन सिर्फ ट्रेडिशन नहीं, बल्कि अपनी पर्सनैलिटी और स्टाइल पर भी फोकस जरूरी हो गया है. यहीं से शुरू होती है पेस्टल ब्राइडल लहंगे की कहानी. यानी न्यूट्रल, सॉफ्ट, मॉडर्न और बहुत ही फोटोजेनिक ब्राइडल आउटफिट.

बॉलीवुड स्टार्स
आज की दुल्हनें हार्ड कलर्स से हटकर उन शेड्स की तरफ बढ़ रही हैं जो पीस, नज़ाकत और लाइट शाइन लेकर आते हैं. मिंट ग्रीन, रोज क्वार्ट्ज, पीच, पाउडर ब्लू या पिस्ता जैसे रंगों से भरा पेस्टल पैलेट अब ट्रेंड नहीं, बल्कि एक मूड बन चुका है और इस बदलाव के सबसे बड़े ट्रेंडसेटर हैं बॉलीवुड सेलेब्रिटीज.

ब्राइड्स ने बदलीं पसंद
वैसे, पेस्टल का मैजिक अचानक नहीं आया. दरअसल, जैसे-जैसे शादी की रस्में दिन के टाइम, आउटडोर या डेस्टिनेशन स्टाइल में होने लगीं, तो दुल्हनों को ऐसे कलर चाहिए थे जो नैचुरल लाइट में खूबसूरत लगें. साथ ही उनके पूरे लुक को लाइट बनाए रखें. फिर पेस्टल शेड्स ने यही काम किया. इन सॉफ्ट कलर्स की खासियत ये है कि ये न सिर्फ फोटो में शानदार लगते हैं, बल्कि जूलरी और मेकअप को भी उभरने का स्पेस देते हैं. नई जेनेरेशन की दुल्हनें ऐसे कलर पसंद कर रही हैं जो उनकी रीयल पर्सनैलिटी से मैच करते हैं. यानी न ज्यादा हैवी, न ज्यादा शाइनीच, बस सॉफ्ट और एलीगेंट.
यह भी पढ़ेंः वेडिंग वॉर्डरोब में शामिल करें ये एलिगेंट Sharara Suit, डिज़ाइनर दुपट्टे के साथ मिलेगा रॉयल लुक

बॉलीवुड का असर
बॉलीवुड हमेशा से शादी के फैशन का गाइड रहा है, लेकिन पेस्टल ट्रेंड के मामले में इसका असर और भी गहरा रहा. चाहे ऑन-स्क्रीन शादी के सीन हों या सेलेब्रिटी वेडिंग्स, हर जगह पेस्टल रंगों ने जगह बनाई है. फिल्मों में भी अब भारी रेड टोन की जगह हल्के पेस्टल पैलेट पर फोकस बढ़ा है, क्योंकि ये रंग स्क्रीन पर भी बहुत खूबसूरत लगते हैं. स्क्रीन पर अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को दुल्हन के लुक में देखने के बाद फैन्स इन्हें ही अपना इंस्पिरेशन बना लेते हैं.

इंडियन डिजाइनर
फेमस इंडियन फैशन डिज़ाइनर्स ने पेस्टल कलर्स को सिर्फ ट्रेंड नहीं, बल्कि ब्राइडल फैशन का एक एलीट हिस्सा बना दिया. साब्यासाची मुखर्जी ने शैम्पेन ब्लश, हेरिटेज पिंक, ऑयस्टर और फेडेड लाइम जैसे कलर्स को बारीक जरी और ज़रदोज़ी के साथ मिलाकर पेस्टल लहंगों को हाई फैशन में बदल दिया. वहीं, मनीष मल्होत्रा ने चिकनकारी, सीक्विन और रोज़ टोन के साथ पुराने जमाने के जेंटल ग्लैमर को मॉर्डन स्टाइल में पेश किया.

स्टाइलिंग टिप्स
अगर आप भी पेस्टल कलर का लहंगा पहनने की सोच रही हैं, तो जूलरी को सॉफ्ट रखें. पोल्की, अनकट डायमंड और पर्ल पेस्टल्स के साथ सबसे अच्छे लगते हैं. इसके अलावा मेकअप भी नैचुरल हो. एक ही कलर फैमिली के दो शेड, जैसे ब्लश और रोज़ एक साथ आपके लुक में और निखार ला सकते हैं. इन सबके अलावा सबसे ज्यादा लहंगे के ब्लाउज डिजाइन पर फोकस करें.
यह भी पढ़ेंः अब शादी में चमकेंगे दूल्हे भी! Wedding Jewellery में आया नया ट्रेंड, सिर्फ दुल्हन ही क्यों करें सारा फन?
