Fire in the shop: दक्षिणी दिल्ली के तिगड़ी एक्सटेंशन में शनिवार शाम एक जूते की दुकान में भीषण आग लगने से भाई-बहन समेत चार लोगों की मौत हो गई. जबकि एक महिला झुलस गई.
Fire in the shop: दक्षिणी दिल्ली के तिगड़ी एक्सटेंशन में शनिवार शाम एक जूते की दुकान में भीषण आग लगने से भाई-बहन समेत चार लोगों की मौत हो गई. जबकि एक महिला झुलस गई. पुलिस ने बताया कि चार मंजिला इमारत के भूतल पर स्थित दुकान में आग लगने की सूचना शाम छह बजकर 24 मिनट पर पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि पूरी इमारत आग की लपटों में घिरी हुई थी. आग भूतल पर स्थित जूते की दुकान से शुरू हुई और फिर ऊपर की ओर फैल गई. अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर तीन लोग मृत पाए गए, जबकि दो झुलसी महिलाओं को इमारत से निकालकर अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि घायलों में से एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि आग की लपटों में झुलसकर इमारत मालिक सतेंद्र उर्फ जिमी (38) और उसकी बहन अनीता (40) की मौत हो गई. झुलसी महिला की पहचान ममता (40) के रूप में हुई है.
तीन मंजिला मकान में फैली आग
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए अपराध शाखा और फॉरेंसिक विभाग की टीम को बुलाया गया है और आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं. आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक घंटे में आग पर काबू पा लिया. दक्षिण जिले के पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि संगम विहार मंगल बाजार रोड के पास तीन मंजिला मकान में आग लग गई है. सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियों के साथ स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. जांच में पता चला कि आग इमारत के भूतल पर स्थित फुटवियर की दुकान से शुरू हुई और देखते ही देखते पूरे भूतल को अपने चपेट में ले लिया. साथ ही धुएं की गुब्बार और आग की लपटें ऊपर की मंजिल पर फैल गई.
घटनास्थल पर पहुंची क्राइम और फोरेंसिक टीम
दमकल और पुलिस टीम ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. धुएं और आग के बीच से पुलिस ने इमारत से पांच लोगों को बाहर निकाला. इनमें से भूतल से दो जले हुए शव और तीन अन्य मंजिलों से बाहर निकाले गए. सभी को पास के अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. मरने वाले तीनों पुरुष है. इसके अलावा दो झुलसी महिलाओं का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसमें से एक महिला ने दम तोड़ दिया. दमकल कर्मियों ने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया. पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर क्राइम और फोरेंसिक टीम को बुला लिया है. टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि कि भूतल की सीढियों के पास रखे पेट्रोल के डिब्बे में आग लगी, जिससे आग पूरी इमारत में फैल गई.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में तेज रफ्तार ने ली जान! वसंत कुंज में मर्सिडीज ने 3 को रौंदा, 23 साल के युवक की मौत
