Tere Ishk Mein Box Office Collection: 28 नवंबर को रिलीज़ हुई “तेरे इश्क़ में” फ़िल्म ने ज़बरदस्त ओपनिंग की. इस फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है.
30 November, 2025
Tere Ishk Mein Box Office Collection: धनुष और कृति सैनॉन की ‘तेरे इश्क में’ बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. ‘सैयारा’ और ‘सनम तेरी कसम’ के बाद अब सोशल मीडिया पर इसके रील्स वायरल हो रही हैं. 28 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने जबरदस्त ओपनिंग की थी. पहले दिन ₹16.50 करोड़ से ओपनिंग करने के बाद, इसने दूसरे दिन और भी बेहतर परफॉर्म किया. फिल्म ने अपने दूसरे दिन लगभग ₹17 करोड़ कमाए. इससे सिर्फ दो दिनों में इसकी कुल कमाई ₹33 करोड़ से ज्यादा हो गई है, जो आगे और भी ज्यादा हिट हो सकती है.
दर्शकों को पसंद आया धनुष का जबरदस्त रोमांस
धनुष ने शंकर नाम के एक जुनूनी प्रेमी का रोल किया है, जबकि कृति सैनॉन ने मुक्ति का रोल किया है. एकतरफा और अधूरे प्यार पर आधारित यह कहानी इमोशंस, दिल के दर्द और दिल टूटने का एक जबरदस्त मेल है. दर्शकों उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और धनुष के जबरदस्त किरदार के फैन हो गए हैं. ज़ीशान अय्यूब और परमवीर चीमा भी फिल्म में अहम रोल में हैं. इस फिल्म के गाने भी हिट हो रहे हैं.

पांच भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म
यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई है, जिससे इसकी पहुंच और बढ़ी है. रिलीज़ से पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग लगभग ₹4.49 करोड़ तक पहुंच गई थी. ‘तेरे इश्क़ में’ को आनंद एल. राय ने डायरेक्ट किया है और ए.आर. रहमान ने कंपोज किया है. फिल्म को गुलशन कुमार, भूषण कुमार और आनंद एल. राय की प्रोडक्शन टीम ने प्रोड्यूस किया है.
रांझणा का यादें हुई ताजा
लोगों ने धनुष और सोनम कपूर की रांझणा फिल्म को भी बहुत प्यार दिया था. उसी सीरीज में आई ‘तेरे इश्क में’ ने भी लोगों को दिल छू लिया है. दिलजले आशिक से आज के जेन-जी और मिलेनियल सभी रिलेट कर रहे हैं. कुंदन और जोया की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने भी काफी अच्छी कमाई की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रांझणा फिल्म की ₹36 करोड़ में बनी थी. इसकी तुलना में, फिल्म ने दुनिया भर में ₹105 करोड़ की कमाई की थी. अगर ‘तेरे इश्क में’ इसी रफ्तार में तरह चलती रही तो यह रांझणा के नंबर को पार कर जाएगी.
यह भी पढ़ें- Ranveer Singh की नई फिल्म Dhurandhar पर छिड़ा विवाद, फैमिली ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाज़ा
