Akhilesh Yadav News : अखिलेश यादव ने मथुरा में संकर्षण कुंड की कथित अनदेखी करने को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जहां पर सफाई होती है, वहीं पर भगवान विराजमान होते हैं.
Akhilesh Yadav News : समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमलावर हैं. उन्होंने रविवार को कहा कि सत्ताधारी बीजेपी पूरी तरह से चुनावी आस्था रखती है. अखिलेश ने मथुरा में संकर्षण कुंड की कथित अनदेखी के बारे में एक्स अकाउंट पर अखबार की एक न्यूज की कटिंग को शेयर करते हुए दावा किया कि जहां पर सफाई होती है, वहीं पर भगवान विराजमान होते हैं. लेकिन अब बीजेपी सरकार ने आस्था के पवित्र प्रतीकों को पूरी तरह से छोड़ दिया है, उन्हें गंदगी के ढेर के बीच नजरअंदाज और बेइज्जत के लिए छोड़ दिया है. उन्होंने आगे कहा कि डबल इंजन सरकार ने बीते सात सालों में प्रदूषित पोखर में अपमानित करके छोड़ दिया है.
भगवान की बेइज्जती की : SP
अखिलेश यादव ने कहा कि साल 2018 में दक्षिण भारत के कई पुजारियों ने पूज्य संत श्रीमन्नारायण चिन्ना जीयर स्वामी के नेतृत्व में गोवर्धन परिक्रमा रूट पर भव्य संकर्षण (दाऊजी) देवता की प्राण-प्रतिष्ठा की थी. इसके बाद तथकथित डबल इंजन की सरकार ने बीते सात सालों में भगवान की बेइज्जती करके उन्हें गंदे तालाब में छोड़ दिया है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी की आस्था पूरी तरह से दिखावा है और इसका मकसद सिर्फ चुनाव जीतना है. उन्होंने मांग की कि भगवान दाऊजी के सम्मान और गरिमा की रक्षा की जाए और उसे मजबूत करने के लिए काम किया जाए, यही हमारी मुख्य मांग है.
पार्क को निशाना बना रही है बीजेपी
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक्स की एक पोस्ट में आरोप लगाया कि BJP सरकार पैसे के लिए लखनऊ के लिए मुख्य ग्रीन एरिया जनेश्वर मिक्षा पार्क को कमर्शियल इवेंट्स के लिए इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि लखनऊ के लोगों को साफ हवा और हरियाली का अधिकार है और उन्होंने उनसे इसे बचाने के लिए एक सिविल मूवमेंट शुरू करने की अपील की. यादव ने कहा कि आज एक पार्क को टारगेट किया जा रहा है और इसके बाद उत्तर प्रदेश के हर मोहल्ले और कॉलोनी के पार्कों पर बीजेपी से जुड़े कॉन्ट्रेक्टर कब्जा करने के लिए तैयार हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं के बाद लोगों के पास कचरा, बर्बादी और बदबू रह जाएगी. अखिलेश ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हम समय पर नहीं जागे तो लखनऊ के लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- ‘मोदी-शाह बदले की राजनीति’, NH केस में सोनिया-राहुल के खिलाफ FIR दर्ज होने पर बोली कांग्रेस
