Elon Musk Wife: एलन मस्क ने एक पॉडकास्ट में अपने परिवार के भारत से खास कनेक्शन होने पर बात की. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टनर शिवॉन जिलिस भारतीय मूल की हैं.
1 December, 2025
Elon Musk Wife: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार उन्होंने परिवार को लेकर कई चौंकाने वाले दावे किए हैं. एलन मस्क ने एक पॉडकास्ट में अपने परिवार के भारत से खास कनेक्शन होने पर बात की. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टनर शिवॉन जिलिस भारतीय मूल की हैं और उन्होंने अपने बच्चे का नाम भी भारतीय नाम पर रखा है.
बच्चे का नाम है भारतीय
मस्क ने इन्वेस्टर और एंटरप्रेन्योर निखिल कामथ के शो ‘पीपल बाय WTF’ पर एक इंटरव्यू में कहा, “मेरे एक बेटे का मिडिल नेम शेखर है, जो चंद्रशेखर के नाम पर है.” एलन मस्क ने कहा कि उनके पार्टनर शिवोन जिलिस “हाफ-इंडियन” हैं और उनके एक बच्चे का मिडिल नेम ‘शेखर’ नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर के नाम पर रखा है. बता दें, एस चंद्रशेखर एक मशहूर इंडियन-अमेरिकन एस्ट्रोफिजिसिस्ट थे, जिन्हें 1983 में “सितारों की बनावट और विकास के लिए जरूरी फिजिकल प्रोसेस की उनकी थ्योरेटिकल स्टडीज के लिए” फिजिक्स में नोबेल प्राइज दिया गया था.

कनाडा में पढ़ी हैं जिलिस
जब पूछा गया कि क्या जिलिस ने इंडिया में कुछ समय बिताया था, तो मस्क ने कहा कि जब वह बच्ची थीं तो उन्हें गोद लेने के लिए छोड़ दिया गया था और वह कनाडा में पली-बढ़ीं. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि उनके पिता यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्र थे, या कुछ ऐसा ही. मुझे पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन, बस यही बात है जिसके बारे में मुझे नहीं पता… उन्हें गोद लेने के लिए छोड़ दिया गया था.” शिवॉन कनाडा में पली-बढ़ीं और उन्होंने येल यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स और फिलॉसफी की पढ़ाई की.
मस्क और जिलिस के हैं चार बच्चें
आज शिवॉन मस्क की ब्रेन-टेक कंपनी, न्यूरालिंक में ऑपरेशंस और स्पेशल प्रोजेक्ट्स की डायरेक्टर हैं. इससे पहले, उन्होंने OpenAI और टेस्ला दोनों में अहम भूमिकाएं निभाई हैं. उनके करियर ने उन्हें फोर्ब्स और लिंक्डइन की प्रभावशाली युवा प्रोफेशनल्स की लिस्ट में पहचान दिलाई है. मस्क के जिलिस से चार बच्चे हैं – जुड़वां बच्चे स्ट्राइडर और एज़्योर, एक बेटी अर्काडिया और बेटा सेल्डन लाइकर्गस.
यह भी पढ़ें- कहीं सूखा तो कहीं बाढ़ जैसी स्थिति, इंडोनशिया में खाने की तलाश में जुटे लोग; 442 लोगों की मौत
