Snowfall Destination: सर्दियां मूड फ्रेश करने के लिए और ऑफिस की किचकिच से ब्रेक लेने के लिए बहुत अच्छा समय है. सर्दियों में आप अपनी फैमिली या फ्रेंड्स के साथ स्नोफॉल देखने जरूर जाएं.
3 December, 2025
Snowfall Destination: क्या आप भी ऑफिस की टेंशन से परेशान हो गए हैं? क्या आप भी पहाड़ों पर जाकर ब्रेक लेना चाहते हैं ? अगर हां, तो सर्दियां इसके लिए बेस्ट हैं. सर्दियां मूड फ्रेश करने के लिए और ऑफिस की किचकिच से ब्रेक लेने के लिए बहुत अच्छा समय है. इस समय कई जगहों पर बर्फ गिरती है, जिसे देखकर मन खुश हो जाता है. आप अपनी फैमिली या फ्रेंड्स के साथ स्नोफॉल देखने जरूर जाएं. यहां पांच ऐसे स्पॉट्स के बारे बताया गया है, जहां आपको नेचर का बहुत ही सुंदर नजारा देखने को मिलेगा.
मनाली, हिमाचल प्रदेश
मनाली भारत का सबसे फेवरेट डेस्टीनेशन है. सर्दियों में मनाली सफेद बर्फ से ढक जाती है. यहां आप अपने दोस्तो और परिवार के साथ एडवेंचर स्पोर्ट और स्कीइंग का मजा ले सकते हैं. मनाली में आप रोहतांग और सोलंग वैली में बर्फबारी का मजा ले सकते हैं.
गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर
गुलमर्ग की खूबसूरती को आपने फिल्मों में देखा होगा. गुलमर्ग बर्फीली वादियों और अपने अद्भुत नजारों के लिए जाना जाता है. अगर आप फोटोज लवर हैं तो यहां आपकी बहुत ही खूबसूरत फोटोज आने वाली हैं. यहां भी आप स्कीइंग, गोंदोला राइड और बर्फबारी का मजा ले सकते हैं.

औली, उत्तराखंड
औली अपने शानदार स्की स्लोप और बर्फ से ढके हिमालय के नजारों के लिए दुनिया भर में मशहूर है. यह नंदा देवी और दूसरी चोटियों के शानदार व्यू दिखाते हैं, जो इसे विंटर स्पोर्ट्स के शौकीनों और नेचर लवर्स के लिए आइडियल बनाता है.
मैकलियोडगंज, हिमाचल प्रदेश
मैकलियोडगंज अपने तिब्बती कल्चर, मठों और शांत माहौल के लिए जाना जाता है. इसे “लिटिल तिब्बत” भी कहते हैं. ट्रेक, झरने और कैफे कल्चर इसे फुल एस्थेटिक बनाते हैं. यह नेचर लवर्स को बहुत पसंद आएगा.
कुल्लू, हिमाचल प्रदेश
कुल्लू अपनी हरी-भरी घाटियों, ब्यास नदी और एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए मशहूर है. लोकल मेले, खासकर दशहरा फेस्टिवल कल्चर और परंपराओं को दिखाते हैं. यहां आप ट्रैकिंग और कैंपिंग का मजा ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें- कोज़ी भी, क्यूट भी! इस विंटर ट्राई करें ये Pookie Sweaters, फोटोज भी आएंगी Aesthetic
