Home शिक्षा Delhi Nursery Admission: दिल्ली में नर्सरी-KG के एडमिशन शुरू, जानें कैसे भरना है फॉर्म और कब आएगी लिस्ट

Delhi Nursery Admission: दिल्ली में नर्सरी-KG के एडमिशन शुरू, जानें कैसे भरना है फॉर्म और कब आएगी लिस्ट

by Live Times
0 comment
Delhi Nursery Admission

Delhi Nursery Admission: राजधानी दिल्ली में सभी प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी और केजी क्लास के एडमिशन आज से शुरू हो गए हैं. यहां देखें एडमिशन प्रक्रिया की सारी डिटेल.

4 December, 2025

Delhi Nursery Admission: सभी छोटे बच्चों के माता-पिता ध्यान दें. राजधानी दिल्ली में सभी प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी, केजी और क्लास 1 के एडमिशन आज से शुरू हो गए हैं. सभी 1753 स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए नर्सरी, केजी और क्लास 1 के एडमिशन शुरू हो गए हैं. अगर आप भी अपने बच्चे का एडमिशन अगले साल करवाना चाहते हैं तो आपको अभी ही फॉर्म भरना होगा. यहां एडमिशन प्रक्रियां के बारे में बताया गया है कि आप कैसे अपने बच्चे का एडमिशन अपने पसंद के स्कूल में करवा सकते हैं.

एडमिशन प्रक्रिया की जरूरी तारीखें

क्रमांकएडमिशन प्रक्रियातारीख
1दाखिले के लिए फॉर्म मिलने शुरू04 दिसंबर
2फॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि27 दिसंबर
3आवेदन करने वालों की लिस्ट09 जनवरी
4सभी बच्चों की अंकों के साथ लिस्ट16 जनवरी
5पहली लिस्ट (प्रतीक्षा लिस्ट के साथ)23 जनवरी
6लिस्ट को लेकर अभिभावकों की समस्या का समाधान24 जनवरी – 03 फरवरी
7दूसरी लिस्ट (प्रतीक्षा लिस्ट के साथ)09 फरवरी
8लिस्ट को लेकर अभिभावकों की समस्या का समाधान10 – 16 फरवरी
9आखिरी लिस्ट05 मार्च
10दाखिला प्रक्रिया समाप्त करने की तिथि19 मार्च
एडमिशन प्रक्रिया

कहां से मिलेगा एडमिशन फॉर्म

एडमिशन के लिए सबसे पहले अपन मनचाहे स्कूल का फॉर्म भरना होगा. यह फॉर्म आपको स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएंगे या आप स्कूल जाकर भी एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं. ध्यान रहे कि नर्सरी क्लास में एडमिशन के लिए आपके बच्चे की उम्र 3 साल से 4 साल तक होनी चाहिए. वहीं केजी के लिए बच्चे की उम्र 4 साल से 5 साल होनी चाहिए. क्लास 1 में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 5 से 6 साल तक होनी चाहिए. अगर आपके बच्चे की उम्र ज्यादा या कम है तो एडमिशन नहीं होगा.

कितनी लगेगी रजिस्ट्रेशन फीस

एडमिशन फॉर्म भरने के लिए कोई भी स्कूल आपसे मनमानी फीस नहीं ले सकता. शिक्षा निदेशालय ने फॉर्म फीस के लिए 25 रुपए निर्धारित किए हैं. इसी के साथ निदेशालय ने कैपिटेशन फीस या प्रॉस्पेक्टस की अनिवार्य खरीद पर रोक लगा दी है. इस एडमिशन प्रक्रिया के जरिए स्कूल के 75 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन किया जाता है, बाकी 25 प्रतिशत गरीब बच्चों के लिए आरक्षित सीटें होती हैं. इसी के साथ लकी ड्रा वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ निकाला जाएगा, जिसमें अभिभावक भी मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें- गरीब बच्चों के सपनों को उड़ान देगी दिल्ली सरकार, 2000 स्टूडेंट्स को मिलेगी फ्री JEE, NEET कोचिंग

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?