Dhurandhar Star Cast Education: इस लेख में आप जानेंगे कि बॉक्स ऑफिस में धमाल कर रही धुरंधर की स्टार कास्ट कहां से और कितनी पढ़ी लिखी हैं.
15 December, 2025
Dhurandhar Star Cast Education: 5 दिसंबर को रिलीज हुई ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. सोशल मीडिया हो या चाय की टपरी, हर तरफ सिर्फ ‘धुरंधर’ की चर्चा हो रही है. फिल्म के एक्शन, डॉयलॉग और स्टारकास्ट ने फैंस को अपना दिवाना बना लिया है. रणवीर के एक्शन, अक्षय खन्ना के किलर लुक्स और सारा अर्जुन की खूबसूरती ने इंटरनेट एल्गोरिदम हैक कर लिया है. इस फिल्म में हर कैरेक्टर की अपनी खासियत है. आज हम बताएंगे के ‘धुरंधर’ फिल्म के सारे ‘धुरंधर’ किन स्कूलों में पढ़ें हैं.
रणवीर सिंह ने की है थिएटर की पढ़ाई
धुरंधर के हम्जा यानी रणवीर सिंह ने मुंबई के लर्नर्स एकेडमी और एच.आर. कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से अपनी स्कूलिंग पूरी की, जिसके बाद उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स की इंडियाना यूनिवर्सिटी, ब्लूमिंगटन से बैचलर ऑफ़ आर्ट्स की डिग्री हासिल की. यहां उन्होंने टेलीकम्युनिकेशंस में मेजर और थिएटर में माइनर किया.
मुंबई से ही पढ़ें हैं अक्षय
रहमान डकैत का किरदार निभाने वाले अक्षय खन्ना ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के बॉम्बे इंटरनेशनल स्कूल से की. इसके बाद वे 11वीं और 12वीं क्लास के लिए ऊटी के लॉरेंस स्कूल, लव्डेल गए, जो अपने अनुशासित माहौल और अच्छी क्वालिटी की शिक्षा के लिए जाना जाता है. अक्षय ने मुंबई के एच.आर. कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया है.
डीयू से पढ़ें हैं अर्जु्न रामपाल
मेजर इकबाल यानी अर्जुन रामपाल ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट पैट्रिक स्कूल (देवलाली, नासिक) और कोडाइकनाल इंटरनेशनल स्कूल से की है. अर्जुन ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से इकॉनॉमिक्स में की है.
सेना की ट्रेनिंग कर चुके हैं आर माधवन
अजय सान्याल का किरदार निभाने वाले आर. माधवन ने जमशेदपुर के DBMS इंग्लिश स्कूल से अपनी स्कूलिंग पूरी की और फिर कोल्हापुर के राजाराम कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स में BSc की डिग्री हासिल की. बाद में उन्होंने मुंबई के K.C. कॉलेज से पब्लिक स्पीकिंग में पोस्टग्रेजुएट डिग्री ली. NCC कैडेट के तौर पर उन्होंने ब्रिटिश आर्मी, नेवी और एयर फ़ोर्स के साथ ट्रेनिंग भी ली थी.
संजय दत्त ने बीच में छोड़ दी पढ़ाई
एसपी चौधरी असलम यानी संजय दत्त ने अपनी शुरुआती पढ़ाई हिमाचल प्रदेश के द लॉरेंस स्कूल (सनावर) से की. उन्होंने मुंबई के एलफिंस्टन कॉलेज में एडमिशन लिया, लेकिन फिल्मों में आने के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी.
कॉलेज में पढ़ती हैं सारा अर्जुन
यालिना का रोल निभाने वाली सारा अर्जुन अभी सिर्फ 20 साल की हैं. सारा बचपन से ही एक्टिंग कर रही हैं और इसके साथ ही अपनी पढ़ाई भी कर रही हैं. सारा ने अपनी स्कूलिंग मुंबई से की है और अभी कॉलेज में पढ़ रही हैं. एक्ट्रेस ने 12वीं क्लास पूरी कर ली है.
यह भी पढ़ें- CUET PG 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जानें फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया और आखिरी तारीख
