Delhi Agra Expressway Accident: मंगलवार तड़के घने कोहरे के कारण दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर सात बसें और तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है.
16 December, 2025
Delhi Agra Expressway Accident: दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर आज सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. मंगलवार तड़के घने कोहरे के कारण एक्सप्रेसवे पर सात बसें और तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं. भीषण टक्कर के बाद बसों में आग लग गई. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 25 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिसके बाद आग बझाने का काम किया गया. पुलिन ने शवों को बसों से बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल भेजा है. इस हादसे में सात बसें और तीन छोटी गोड़ियां आपस में टकराई.
VIDEO | Uttar Pradesh: Several people feared dead and dozens injured in multi-vehicle collision on Yamuna Expressway near Mathura. According to reports, a few buses caught fire after the accident. More details are awaited. #Mathura #Fog #YamunaExpressway
— Press Trust of India (@PTI_News) December 16, 2025
(Full video available… pic.twitter.com/ZA3g8x6Fh5
एक के बाद एक टकराए वाहन
शुरुआती जांच में सामने आया कि बसें आगरा से नोएडा की ओर जा रही थीं, तभी घने कोहरे के कारण एक कार आगे चल रही कार से टकरा गई. इसके बाद वह कार अपने आगे वाली कार से टकरा गई. इसके बाद वह कार आगे चल रही बसे से टकराई, ऐसे ही एक के बाद एक गाड़ियां टकराई. इस टक्कर में कुल 7 बसें और 3 कारें शामिल थीं, जिसके बाद सभी गाड़ियों में आग लग गई. छह बसें स्लीपर बसें थीं और एक रेगुलर पब्लिक ट्रांसपोर्ट बस थी.
सीएम योगी ने दुख व्यक्त किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए भयानक हादसे पर दुख जताया है. सीएम योगी ने अधिकारियों को हर संभव मदद देने का निर्देश दिया है और मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने की भी घोषणा की है.
जनपद मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 16, 2025
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने…
चश्मदीदों ने बताया कि जब गाड़ियां टकराईं, तो ऐसा लगा जैसे बम फटा हो. पूरा गांव मौके पर पहुंच गया. चीख-पुकार और मदद के लिए रोने की आवाजें आ रही थीं. सभी तुरंत मदद के लिए आगे आए. बचाव अभियान अभी भी जारी है. हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर यातायात प्रभावित हुआ.
चार शव बरामद
घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत और बचाव अभियान शुरू किया. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को मलबे से बाहर निकाला. घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. मथुरा के SSP श्लोक कुमार ने बताया कि यह हादसा कम विजिबिलिटी के कारण हुआ. इस टक्कर में सात बसें और तीन कारें शामिल थीं. अब तक चार शव बरामद किए गए हैं और 25 लोग घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
VIDEO | Uttar Pradesh: Multiple vehicles collided on the Yamuna Expressway in Mathura.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 16, 2025
SSP Shlok Kumar says, "Today at around 4:30 am, due to low visibility, seven buses and three small vehicles collided on the Yamuna Expressway and caught fire. As per the current information,… pic.twitter.com/ylDRpOiQ4l
यह भी पढ़ें- ‘किसी न किसी को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए…’ गोवा नाइटक्लब आग मामले में बोला HC
