Home राज्यDelhi बिश्नोई सिंडिकेट के 5 शूटर गिरफ्तार, कई हाई प्रोफाइल अपराधों में शामिल होने का आरोप

बिश्नोई सिंडिकेट के 5 शूटर गिरफ्तार, कई हाई प्रोफाइल अपराधों में शामिल होने का आरोप

by Sachin Kumar
0 comment
Bishnoi-Harry Boxer Syndicate

Bishnoi-Harry Boxer Syndicate : एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि ये गिरफ्तारियां दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने दो अलग-अलग ऑपरेशन चलाकर की.

Bishnoi-Harry Boxer Syndicate : लॉरेंस बिश्नोई गैंग और उससे जुड़े आरजू-अनमोल बिश्नोई-हैरी बॉक्सर सिंडिकेट को दिल्ली पुलिस ने बड़ा झटका देते हुए उसके पांच शूटर को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में वांटेड थे और इसी महीने की शुरुआत में चंडीगढ़ में लॉरेंस बिश्नोई के पूर्व सहयोगी इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी की हत्या में शामिल होने का आरोप है. आरोपियों की पहचान पीयूष पिपलानी (28), अंकुश सोलंकी (23), कुंवरबीर (30), लवप्रीत सिंह (26) और संतोख उर्फ ​​कपिल खत्री (29) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि इन लोगों पर कई हाई प्रोफाइल अपराधों में शामिल होने का आरोप है, जिसमें 1 दिसंबर को उनके विरोधी गैंगस्टर पैरी की हत्या भी शामिल है.

दो ऑपरेशन चलाकर किया गिरफ्तार

एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि ये गिरफ्तारियां दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने दो अलग-अलग ऑपरेशन चलाकर की. वहीं, पैरी को सेक्टर 26 में एक क्लब से बाहर निकलने के कुछ ही देर बाद गोली मार दी गई. वह अपनी कार बैठा था, तभी बंदूकधारी गोली चालकर भाग गए. इसके बाद पैरी को अस्पताल ले जाया गया और वहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पिपलानी पैरी की हत्या में लीड शूडर था और इस साल की शुरुआत में पंचकूला में नेशनल लेवल के कबड्डी खिलाड़ी सोनू नोल्टा की हत्या में भी शामिल था. एडिशनल CP (स्पेशल सेल) ने बताया कि सोलंकी के मामले में दूसरा शूटर था और उसके खिलाफ पहले ही गैरजमानती वारंट जारी किया जा चुका है.

विभिन्न समूहों में पहुंचे थे दिल्ली

पुलिस ने बताया कि आरोपी अलग-अलग ग्रुप में दिल्ली पहुंचे थे और बड़े अपराध की चर्चा बना रहे थे, तभी समय रहते हुए उन्हें पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया की एक खुफिया जानकारी के आधार पर टीम ने शांति वन इलाके में रिंग रोड के पास तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और बाद में बाकी के दो को सराय काले खां बस टर्मिनल के पास पकड़ा. उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान चार हथियार और बड़ी मात्रा में गोला-बरामद किया गया. पुलिस की माने तो गिरफ्तार शूटर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम कर रहे थे और इन तीनों ने हत्याओं के लॉजिस्टिक रिपोर्ट, रेकी और एग्जीक्यूशन में शामिल थे. जांच एजेंसियों का कहना है कि बाकी के फरार आरोपियों की तलाश जारी है और आने वाले दिनों कई दूसरे खुलासे भी हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- बॉन्डी बीच : बंदूकधारी पर 15 लोगों की हत्या का लगा आरोप, पीड़ितों के अंतिम संस्कार में उमड़े सैकड़ों लोग

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?