Bharat Taxi App: मार्केट में प्राइवेट कैब कंपनियों का दबदबा कम करने के लिए भारत सरकार एक नया और किफायती कैब सर्विस ऐप लॉन्च करने वाली है.
20 December, 2025
Bharat Taxi App: दिल्ली जैसे शहरों में रहने वाले लोगों के लिए ओला-ऊबर जैसी कैब सेवाएं एक जरूरत बन गई हैं. कैब बुकिंग में हमारे पास ओला-ऊबर या रैपिडो के अलावा कोई ऑप्शन नहीं होता. ये कैब सेवाएं आरामदायक, लेकिन महंगी भी होती है. अगर आप भी इन सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है. मार्केट में प्राइवेट कैब कंपनियों का दबदबा कम करने के लिए भारत सरकार एक नया और किफायती कैब सर्विस ऐप लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम है Bharat Taxi App. भारत सरकार द्वारा समर्थित Bharat Taxi App को नए साल पर 1 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. पढ़ें यह ऐप बाकी कैब के मुकाबले कितना अलग होगा.
क्या है भारत-टैक्सी ऐप
शुरुआती फेज में इसे केवल दिल्ली में चलाया जाएगा. भारत-टैक्सी ऐप का सबसे बड़ी खासियत इसका किराया है, जो अन्य कैब कंपनियों की तुलना में कम होगा. भारत टैक्सी एक कोऑपरेटिव मॉडल पर आधारित कैब एग्रीगेटर है, जिसका मकसद यूज़र्स को सही किराया और ड्राइवरों को बेहतर कमाई देना है. भारत टैक्सी ऐप पर लोगों का ऑटो-रिक्शा, कार और बाइक टैक्सी की सेवाएं मिलेंगी.
🚨 The Bharat Taxi app will launch in Delhi from January 1.
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) December 17, 2025
– Govt of India's alternative to Ola/Uber.
– 80% of the fare goes to drivers.
– Can use cars/autos/bikes. pic.twitter.com/cKLmVbtwjC
भारत-टैक्सी ऐप की खासियत
पैसेंजर्स को मिलने वाले फायदे- इस ऐप का खास मकसद यात्रियों को मनमानी सर्ज प्राइसिंग से बचाना है, जो अक्सर पीक आवर्स, बारिश या खराब मौसम के दौरान होती है. ऐप में रियल टाइम ट्रैकिंग, राइड डिटेल शेयर करने की सुविधा और 24*7 कस्टमर सपोर्ट की सुविधा दी जाएगी. सुरक्षा के लिए इसे दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियों से भी जोड़ा गया है.
ड्राइवर्स को मिलने वाले फायदे- भारत टैक्सी को ड्राइवर-फ्रेंडली प्लेटफॉर्म बनाया गया है. किराए का 80 फीसदी ड्राइवर को मिलेगा, जो बाकी कैब कंपनियों के मुकाबले ज्यादा है. ऐप पर ड्राइवर्स को एक खास नाम दिया गया है- सार्थी. लॉन्च से पहले ही 56,000 ड्राइवर इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं यानी शुरूआत में लोग बड़ी संख्या में कैब बुकिंग कर पाएंगे. इस ऐप पर वेरिफिकेशन और नियमों के जरिए ड्राइवर्स की सहायता की जाएगी.
पहले से बुक करनी होगी कैब- शुरुआती फेज में आपको भारत टैक्सी ऐप में ‘अभी बुक करें’ का ऑप्शन नहीं मिलेगा. अभी इसका फोकस लंबी दूरी और पहले से प्लान की गई ट्रिप्स पर है. आप दो घंटे या उससे ज़्यादा समय के लिए कार किराए पर ले सकते हैं, एयरपोर्ट ट्रांसफर के लिए पहले से बुक कर सकते हैं, या आउटस्टेशन यात्रा के लिए गाड़ी बुक कर सकते हैं. यह उन लोगों के लिए एकदम सही है जो अपने परिवार के साथ ट्रिप प्लान करते हैं और आखिरी मिनट में कैब ढूंढने की परेशानी नहीं चाहते. हालांकि आगे इसमें ‘अभी बुक करें’ का ऑप्शन भी जोड़ा जाएगा.
यह भी पढ़ें- Silver का गोल्डन टाइम, पहली बार चांदी की चमक ने तोड़े सारे रिकॉर्ड; जानें क्यों बनी इन्वेस्टर्स की पहली पसंद?
