Home Latest News & Updates युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा पर ED का शिकंजा! ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में संपत्ति जब्त; लिस्ट में कई नाम शामिल

युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा पर ED का शिकंजा! ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में संपत्ति जब्त; लिस्ट में कई नाम शामिल

by Sachin Kumar
0 comment

Online Betting 1xBet App : युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा पर ईडी कार्रवाई ने सबको चौंका दिया और जांच एजेंसी ने उनकी करबी करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली है. इस बार इस लिस्ट में कई नामों के खुलासे हुए हैं.

Online Betting 1xBet App : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटिज की करोड़ों की संपत्ति को जब्त कर लिया है. जिन सेलिब्रिटिज की प्रॉपर्टी को अटैच किया गया है कि उनमें सोनू सूद, अंकुश हजारा, उर्वशी रौतेला, मिमी चक्रवर्ती और नेहा शर्मा सरीखे शामिल है. यह पूरा मामला अवैध सट्टेबाजी एप (1xBet) में धनशोधन से जुड़ा है, जिसकी कीमत एक हजार करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है. जांच एजेंसी ने शनिवार को की गई कार्रवाई में करीब 7.93 करोड़ की संपत्ति जब्त किया है. वहीं, इसी मामले में ईडी ने शिखर धवन की 4.55 करोड़ और सुरेश रैना की 6.64 करोड़ की संपत्ति को अटैच किया था.

चल और अचल संपत्तियों को किया जब्त

सूत्रों ने बताया कि कुर्क की गई संपत्तियों में सोनू सूद 1 करोड़, मिमी चक्रवर्ती 59 लाख, युवराज सिंह 2.5 करोड़, नेहा शर्मा 1.26 करोड़, रॉबिन उथप्पा 8.26 लाख, अंकुश हाजरा 47 लाख और उर्वशी रौतेला की मां की 2.02 करोड़ की संपत्तियों को जब्त किया है. दूसरी तरफ जांच एजेंसी ने एक पोस्ट की और उसमें जब्त की गई संपत्तियों को लेकर बताया कि ED के हेडक्वार्टर ऑफिस ने अवैध ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म 1xBet के मामले में PMLA, 2002 के तहत युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, उर्वशी रौतेला, सोनू सूद, मिमी चक्रवर्ती, अंकुश हाजरा और नेहा शर्मा की 7.93 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति को अस्थायी रूप से अटैच कर लिया है. इस मामले में अब तक कुल अटैचमेंट 19.07 करोड़ रुपये का हो गया है.

धवन और रैना पर भी हो चुकी है कार्रवाई

इन सभी लोगों से जांच एजेंसी ने पहले भी पूछताछ की थी और इन सभी संपत्तियों को कुराकाओ द्वीपीय देश में पंजीकृत कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप की अपराध से प्राप्त आय को वर्गीकृत किया गया था. ED ने कुछ समय पहले पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन और सुरेश रैना भी शिकंजा कसा था और उनकी करोड़ों की संपत्ति को जब्त कर लिया था. आपको बताते चलें कि एजेंसी की जांच जितनी तय तक जा रही है उतने ही नाम खुलते जा रहे हैं. बैटिंग एप में कई नेताओं के नाम भी सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें- T20 विश्व कप के लिए इस दिन होगी टीम इंडिया की घोषणा, 7 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?