T20 World Cup 2026 : टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद कप्तान पैट कमिंस का अब T20 वर्ल्ड कप में भागीदारी को लेकर भी संशय बना हुआ है. इसी बीच हेड कोच ने कहा कि मैं अभी कुछ नहीं कह सकता हूं.
T20 World Cup 2026 : ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही एशेज सीरीज में पैट कमिंस (Pat Cummins) अब बाहर हो गए हैं और वैसे भी वह सीरीज के दो मुकाबले से बाहर थे. तीसरे टेस्ट में उनकी एंट्री हो गई थी लेकिन अब ये साफ हो गया है कि वह चौथे मुकाबले से बाहर कर दिए गए हैं और पांचवें में खेलना मुश्किल है ऐसे में अब वह पूरी सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. इसी बीच आगामी टी-20 विश्व कप में खेलने को लेकर भी खतरा मंडरा रहा है. भारत और श्रीलंका में आयोजित होने वाले विश्व कप में उनके खेलने के चांस कम इसलिए हो जाता है क्योंकि वह अपनी पीठ की स्ट्रेस प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं और यही वजह है कि वह इंग्लैंड के खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भी भागीदारी नहीं कर पा रहे हैं.
विश्व कप में खेलने पर बना संशय
टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद कप्तान पैट कमिंस का अब T20 वर्ल्ड कप में भागीदारी को लेकर भी संशय बना हुआ है. वहीं, ESPNcricinfo के हवाले से हेड कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड (Andrew McDonald) ने कहा कि विश्व कप दो महीने बाद आयोजित होने वाला है और वह खेलेंगे या नहीं मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता हूं. अभी स्थिति काफी अनिश्चित है. इस तेज गेंदबाज को जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे के दौरान लंबर स्ट्रेस रिएक्शन का पता चला था. उन्होंने रिहैबिलिटेशन करवाया और फिर एडिलेड में सावधानी से मैनेज की गई वापसी के लिए उन्हें फिट घोषित किया गया. वह सीरीज के बाकी मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे और यह एक ऐसी चर्चा थी जो हमने उनकी वापसी से काफी पहले की थी.
भारत में नहीं खेले टी-20 मैच
पैट कमिंस ने कैरिबियन और USA में हुए टी-20 विश्व कप के बाद भारत में कोई भी T20 का मुकाबला नहीं खेला है. भारत और श्रीलंका में आयोजित होने वाला विश्व कप के बाद IPL 2026 की शुरुआत होने वाला है. आईपीएल में कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की कप्तानी करते हुए दिखेंगे. इसी बीच कमिंस के टी-20 मैच खेलने को लेकर मैकडोनाल्ड ने कहा कि यह एक असेसमेंट होगा. मुझे लगता है कि किसी समय उनका चेक-इन स्कैन होगा और उसके उनकी पीठ चोट लेकर सारी जानकारी इकट्ठा की जाएगी.
2023 में जीताया था विश्व कप
विश्व कप 2023 हर किसी को याद होगा और ये टूर्नामेंट भारत में खेला गया था जहां पर पूरी उम्मीद थी कि टीम इंडिया तीसरी बार विश्व कप अपने घर लेकर आएगी. इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम अजेय रही थी. इसी कड़ी में फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से हुई. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर खेलने के बाद 240 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और कंगारुओं को 241 रनों का लक्ष्य दिया था, ये उस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का सबसे कम स्कोर था. वहीं, लक्ष्य का पीछे करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 43 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 241 रन बना दिए थे. इसके बाद ही टीम इंडिया का तीसरी बार का वर्ल्ड कप जीतने का रिकॉर्ड टूट गया. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस के हाथों में थी और उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बहुत संतुलित तरीके से खेल को आगे बढ़ाया था. वहीं, इस बार टी-20 विश्व कप में पैट कमिंस का नहीं होना ये ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत बड़ी क्षति माना जा रहा है. हालांकि, वह डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे और अपनी चोट से उभरते हैं तो वह टी-20 विश्व कप में टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें- कैसे टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल हुए Ishan Kishan? अब आर अश्विन ने बताई वजह
