Home Lifestyle Beginners के लिए Eye Makeup Tips, सिर्फ 5 मिनट में मिलेंगे 7 ईज़ी और खूबसूरत आई लुक्स

Beginners के लिए Eye Makeup Tips, सिर्फ 5 मिनट में मिलेंगे 7 ईज़ी और खूबसूरत आई लुक्स

by Preeti Pal
0 comment
Beginners के लिए Eye Makeup Tips, सिर्फ 5 मिनट में मिलेंगे 7 ईज़ी और खूबसूरत आई लुक्स

Eye Makeup for Beginners: अगर आप भी मेकअप की दुनिया में बिल्कुल नई हैं, तो आपके लिए कुछ ईज़ी टिप्स लाए हैं. यानी थोड़ी प्रैक्टिस के साथ आप भी आसानी से अच्छा आई मेकअप लुक्स क्रिएट कर पाएंगी.

25 December, 2025

Eye Makeup for Beginners: जब आप पहली बार आई मेकअप की दुनिया में कदम रखती हैं तो, थोड़ा डर लग सकता है. सोशल मीडिया पर तरह-तरह के ब्रश, शेड्स और टेक्निक्स देखकर ऐसा लगता है जैसे परफेक्ट आई लुक के लिए प्रोफेशनल होना जरूरी है. लेकिन अच्छी खबर ये है कि ईज़ी आई मेकअप लुक्स हर कोई कर सकता है, वो भी बिना किसी टेंशन के. अगर आपने कभी आईशैडो पैलेट हाथ में नहीं लिया है, तब भी ये 7 सिंपल लुक्स आपक आसानी से क्रिएट कर लेंगी.

जरूरी टूल्स

शुरुआत में ढेर सारे ब्रश खरीदने की जरूरत नहीं है, बस कुछ बेसिक चीजें काफी हैं. सिर्फ पलकों को डिफाइन करने के लिए फ्लैट शेडर ब्रश, शेड्स को मर्ज करने के लिए फ्लफी ब्लेंडिंग ब्रश, लैश लाइन के लिए छोटा पेंसिल ब्रश, आईलाइनर या आईशैडो से लाइन खींचने के लिए एंगल्ड लाइनर ब्रश खरीदें. इसके बाद न्यूट्रल कलर वाला आईशैडो पैलेट चुनें, जिसमें ब्राउन और हल्के गोल्डन शेड्स हों. साथ में एक अच्छा आई प्राइमर और क्लंप फ्री मस्कारा जरूर रखें.

प्री-प्रेप

आई प्राइमर लगाना बोरिंग लग सकता है, लेकिन यही स्टेप मेकअप को लंबे टाइम तक टिकाए रखता है. इसे लगाने से आईशैडो स्मूद लगता है और क्रीज नहीं बनती. अगर प्राइमर नहीं है तो थोड़ा कंसीलर और हल्का पाउडर भी काम आ सकता है.

नेचुरल डेली लुक

स्किन टोन से थोड़ा डार्क ब्राउन शेड पूरी आई लिड पर लगाएं, हल्का ब्लेंड करें और मस्कारा लगाकर लुक पूरा करें.

क्रीज डेफिनेशन

नेचुरल लुक के साथ क्रीज में हल्का डार्क ब्राउन शेड लगाएं, इससे आंखों में डेप्थ आएगी. ब्लेंड करें और मस्कारा के साथ अपनी आंखों को और खूबसूरत दिखाएं.

यह भी पढ़ेंःWinter Season का शाही स्टाइल! भारत के 6 शॉल, जो सर्दियों में आपके लुक को बना देते हैं खास

शिमर टच

क्रीज लुक के बाद आई लिड के बीच में गोल्डन या शैंपेन शिमर लगाकर, इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करें.

स्मज्ड लाइनर

पेंसिल लाइनर लगाकर उसे हल्का सा स्मज करें. ये लुक काफी सॉफ्ट और स्टनिंग लगता है. पार्टी लुक के लिए भी आप इस तरह का आई मेकअप ट्राई कर सकती हैं.

हाफ विंग लाइनर

पूरी विंग बनाने की जगह आप आंखों के कोने से हल्की सी लाइन बाहर की तरफ खींचकर हाफ विंग लाइनर लुक आसानी से क्रिएट कर सकती हैं.

टू-टोन

बीच में लाइट शेड और बीच में डार्क शेड लगाकर आप आंखों के बाहरी कोने में अच्छी तरह ब्लेंड से करें. इससे टू-टोन आई मेकअप क्रिएट होगा.

नो मेकअप लुक

न्यूड शेड, ब्राउन मस्कारा और टाइटलाइनिंग से आंखों को नेचुरली डिफाइन करके आप परफेक्ट सेलिब्रिटी वाला लुक पा सकती हैं. ये काफी ट्रेंड में भी है.

यह भी पढ़ेंःJanhvi Kapoors जैसी Velvet Sari पहनकर फंक्शन में लगेंगी हीरोइन, देखते ही रिश्तेदार करेंगे तारीफ

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?