Russo-Ukrainian War : वाशिंगटन की तरफ से दिए गए शांति प्रस्ताव को ध्यान में रखते हुए जेलेंस्की और ट्रंप के बीच में बातचीत होने वाली है. लेकिन इससे पहले रूस के हमले ने सभी लोगों को हिलाकर रख दिया है.
Russo-Ukrainian War : रूस और यूक्रेन युद्ध के चार साल पूरे होने वाले हैं और अभी तक दोनों देश शांति समझौते के किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं. हालांकि, वाशिंगटन की तरफ से दिए गए प्रस्ताव पर मास्को और कीव की तरफ से विचार किया जा रहा है. हाल ही में यूक्रेन राष्ट्रपति जेलेंस्की की तरफ से बयान आया था कि वह जल्द ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. लेकिन उससे पहले ही रूस ने कीव पर मिसाइल और ड्रोन से हमला कर दिया. शहर के आसपास के इलाकों में की विस्फोटों के धमाके सुने गए हैं और यह हमला उस वक्त हुआ है जब राष्ट्रपति ट्रंप और जेलेंस्की के बीच रविवार को फ्लोरिडा में होने वाली बैठक की तैयारी चल रही है.
सबका एक ही सवाल कब समाप्त होगा संघर्ष?
रूस की तरफ से कीव पर किए हमले को देखने से नहीं लग रहा है कि बीते चार साल से जारी संघर्ष इतनी आसानी से समाप्त हो जाएगा. बजाय इसके की यह संघर्ष पहले के मुकाबले भयावह होता जा रहा है. हालांकि, अमेरिका समेत कई देश इस युद्ध को समाप्त करने के लिए अपने-अपने स्तर पर कोशिश कर रहे हैं और अमेरिका ने एक प्रस्ताव भी दिया है. वहीं, अगर कीव पर हुए हमले की बात करें तो रूस ने किंझाल हाइपरसोनिक मिसाइल, चार इस्कैंडर बैलिस्टिक मिसाइल और कई कालिब क्रूज मिसाइलें कीव पर दागीं गईं. इसके अलावा कई ड्रोन (UAV) शहर के आसपास इलाकों में देखे गए हैं. वहीं, एक बार फिर रूस के हमले में कीव से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित ब्रावरी नामक शहर की बिजली चली गई, ये शहर पहले से ही पानी और मानवीय संकट से गुजर रहा है और अब रही सही बिजली भी गुल हो गई.
हमले के बाद कैसी है कीव की स्थिति
कीव के महापौर विटाली क्लिचको ने लोगों को शेल्टर में रहने की सलाह दी है और यूक्रेन की एयर फोर्स ने लोगों से सतर्कता बरतने का आह्वान किया है. आपको बताते चलें कि इससे पहले यूक्रेन राष्ट्रपति ने कहा था कि हम एक भी दिन बर्बाद नहीं कर रहे हैं और हमने राष्ट्रपति ट्रंप से जल्द ही एक मीटिंग पर सहमति जाहिर की है. हालांकि, नए साल से कई मुद्दों पर बहुत कुछ तय किया जा सकता है. उन्होंने आगे कहा था कि वह युद्ध खत्म करने की योजना के तहत देश के पूर्वी इंडस्ट्रियल इलाके से सैनिकों को हटाने के लिए तैयार होंगे.
रूस ने रिफाइनरियों को लेकर किया हमला
मामला यह है कि यूक्रेन ने कहा कि उसने गुरुवार को ब्रिटिश सप्लाई वाली स्टॉर्म शेडो मिसाइलों का इस्तेमाल करके एक बड़ी रूसी तेल रिफाइनरी पर हमला किया है. साथ ही यूक्रेन की सेना ने रूस के रोस्तोव क्षेत्र में नोवोशाख्तिंस्क रिफाइनरी पर खतरनाक हमला किया है. उन्होंने आगे कहा कि रूसी रिफाइनरियों पर यूक्रेन के लंबी दूरी के ड्रोन हमलों का सीधा मकसद है कि मास्को को तेल निर्यात से होने वाली कमाई से पूरी तरह वंचित करना है, क्योंकि यह कमाई उसको युद्ध के मैदान में पर लंबे समय टिके रहने में मदद कर रही है. इसके बाद से ही रूस गुस्से में है और उसने भी पलटवार करते हुए कीव पर मिसाइलों और ड्रोन से जोरदार हमला किया है.
यह भी पढ़ें- ‘जल्द ही होगी एक मीटिंग…’ चार साल से चल रहे युद्ध पर जेलेंस्की ने दिया बड़ा अपडेट; कही ये बात
