MP Accident: मध्य प्रदेश के मुरैना में हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
MP Accident: मध्य प्रदेश के मुरैना में हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे का शिकार हुए लोग सड़क किनारे बैठकर अलाव ताप रहे थे. इस बीच तेज रफ्तार कार ने सभी को कुचल दिया. कार भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक नेता की बताई जा रही है. हादसे के बाद भाजपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना के वक्त आरोपी नशे में था. लोगों ने दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खत्म कराया. मध्य प्रदेश के मुरैना में भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक नेता की तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 11 वर्षीय एक बालक और एक बुजुर्ग की मौत हो गई. ये घटना पोर्सा क्षेत्र में शुक्रवार रात हुई.
नशे की हालत में था आरोपी
पुलिस ने शनिवार को बताया कि कार चला रहे दीपेंद्र भदौरिया को घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया. वे भारतीय जनता युवा मोर्चा के पोर्सा शहर मंडल अध्यक्ष हैं. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि कार पोर्सा से जोतई की ओर जा रही थी. तेज गति के कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और ठंड से बचने के लिए सड़क किनारे अलाव के पास बैठे लोगों को कुचल दिया. इस संबंध में पुलिस अधिकारी रवि भदौरिया ने बताया कि हादसे में रामदत्त राठौर (65) और अर्नव उर्फ अन्नू लश्कर (11) गंभीर रूप से घायल हो गए. भदौरिया ने बताया कि दोनों घायलों को ग्वालियर के संभागीय मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आधी रात के बाद दोनों की मौत हो गई.
आक्रोशित लोगों ने किया राजमार्ग जाम
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कमलेश राठौर, गिरराज राठौर और अभिषेक तोमर गंभीर रूप से घायल हैं. अधिकारी ने कहा कि आरोपी को हिरासत में लिया गया था लेकिन वो पुलिस हिरासत से फरार हो गया. उन्होंने कहा कि बाद में उसे शनिवार तड़के फिर से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम शनिवार को कराया जाएगा और अंतिम संस्कार के लिए शव पोर्सा लाए जाएंगे. स्थानीय लोगों ने कहा कि भीषण हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई. गुस्साए लोगों ने आरोपी की पिटाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया. उन्होंने बताया कि आरोपी के पुलिस हिरासत से फरार होने के बाद आक्रोशित लोगों ने राजमार्ग जाम कर दिया.
ये भी पढ़ेंः PNB बैंक में पकड़ा गया करोड़ों का खेल, लगा 2434 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप; जानें पूरा मामला
