Winter Blouse Design: सर्दियों में आप साड़ी के साथ टॉप, ब्लेजर या शॉल को स्टाइल कर सकते हैं. ये लुक आपको हॉट रखेंगे भी और दिखाएंगे भी.
1 January, 2025
Winter Blouse Design: साड़ियों से लड़कियों को बेहद प्यार होता है, लेकिन सर्दियों में ठंड लगने के डर से साड़ी पहनना मुश्किल हो जाता है. अगर आप भी सर्दी के चक्कर में साड़ी नहीं पहन पाती तो यह खबर आपके लिए है. अगर आप साड़ी के साथ ब्लाउज की जगह कुछ और पहनें तो आप स्टाइलिश लुक क्रिएट कर सकती हैं और कम्फर्टेबल भी रह सकती हैं. आज हम आपको बताएंगे कि सर्दियों में आप साड़ी के साथ टॉप, ब्लेजर या शॉल को कैसे स्टाइल कर सकती हैं. ये लुक ट्राई करके आप ठंड में भी अपना जलवा बिखेर सकती हैं और सबसे हटकर दिख सकती हैं
साड़ी के साथ हाई-नेक स्वेटर

सर्दियों में साड़ी को स्टाइल करने का सिंपल और आसान तरीका है उसे हाई-नेक स्वेटर के साथ पहनना. आप ब्लैक या व्हाइट सिंपल मोटे हाई-नेक स्वेटर के साथ साड़ी को पहन सकती हैं. आप चाहे तो इसके साथ नेकलेस भी स्टाइल कर सकती हैं. झुमके और मेकअप के साथ पूरा लुक बहुत ही सुंदर लगेगा.
साड़ी के साथ ब्लेजर

अगर आपको बोल्ड लुक पसंद है तो ब्लेजर आपके लिए बेस्ट है. आप ब्लैक या व्हाइट कलर के ब्लेजर के साथ अपनी साड़ी को पहनें और कमर पर बेल्ट लगाकर लुक कम्प्लीट करें. यह आपको बॉसी और क्लासी लुक देगा और इसमें ठंड भी नहीं लगेगी. इस लुक के साथ स्लीक बन बहुत ही अच्छा लगेगा.
सारी के साथ टॉप

अगर आप सबसे हटकर दिखना चाहती हैं या आपको क्रिएटिव लुक्स पसंद है तो आप यह लुक ट्राई कर सकती हैं. आपको अपनी साड़ी के प्लेटों को सीधे पल्ले में रखकर पहनना है और उसपर बेल्ट लगानी है. इसके साथ स्लीक बन या पोनीटेल बनाकर आप लुक को एन्हांस कर सकती हैं. अगर आप साड़ी को इस तरह से स्टाइल करेंगी तो सभी की नजरें आप पर ही होंगी.
साड़ी के साथ ओपन ब्लेजर

ब्लेजर आपको एक क्लासी लुक देता है. हाईनेक स्वेटर के साथ साड़ी पहनकर आप उसके ऊपर ब्लेजर को इस तरह से भी स्टाइल कर सकती हैं. इस लुक के साथ एक क्लच लेना न भूलें. फुटवेयर के लिए साड़ी के साथ हील्स जरूर पहनें.
साड़ी के साथ शर्ट

अगर आप यूनीक लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो साड़ी के साथ शर्ट को स्टाइल करना भी एक अच्छा आइडिया है. आप किसी भी डार्क कलर की साड़ी को व्हाइट शर्ट के साथ पहनना है. सिल्वर नेकलेस इस पूरे लुक का स्टेटमेंट पीस होगा. प्रोफेशनल इवेंट के लिए यह लुक कैरी करना बहुत अच्छा आइडिया है.
यह भी पढ़ें- ट्रैवल लवर्स ध्यान दें! भारत की ये 6 जगहें हैं वर्ल्ड क्लास, मिलेगा स्वर्ग जैसा नजारा वो भी बजट में
