Somnath Shaurya Yatra: आज सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए अपनी जान देने वालों को सम्मान देने के लिए ‘शौर्य यात्रा’ निकाली गई, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल हुए.
11 January, 2026
Somnath Shaurya Yatra: सोमनाथ मंदिर पर हमले के 1000 साल पूरे होने पर 8 से 11 जनवरी तक सोमनाथ स्वाभिमान पर्व मनाया जा रहा है. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी तीन दिन के गुजरात दौरे पर आए हैं. आज सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए अपनी जान देने वालों को सम्मान देने के लिए ‘शौर्य यात्रा’ निकाली गई, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल हुए. पीएम मोदी ने डमरू बजाते हुए इसका आरंभ किया. सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के हिस्से के तौर पर आयोजित इस यात्रा में 108 घोड़ों का जुलूस शामिल था, जो वीरता और बलिदान को दिखाता है.
VIDEO | Somnath: Prime Minister Narendra Modi leads 'Shaurya Yatra', a ceremonial procession organised to honour those who laid down their lives defending the Somnath temple in Gujarat's Gir Somnath district.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 11, 2026
(Source: Third Party)
(Full VIDEO available on… pic.twitter.com/0L2NOKnl8x
PM ने मंदिर में की पूजा-अर्चना
प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए यात्रा रूट के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग और भक्त जमा हुए. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ खास तौर पर डिज़ाइन की गई गाड़ी पर खड़े होकर, PM मोदी ने एक km लंबी यात्रा के दौरान भीड़ का अभिवादन किया. इसके बाद, पीएम ने सोमनाथ मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक की और पूजा अर्चना की. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी सोमनाथ मंदिर परिसर में घूमे. इस दौरान उन्होंने ढोल-नगाड़ा बी बजाया. वहां मौजूद हर कोई भक्ति में डूबा था. चारो ओर हर हर महादेव के नारे लग रहे थे.

सोमनाथ पर हमले के 1000 साल पूरे
यह आयोजन भारत के उन अनगिनत नागरिकों को याद करने के लिए किया जा रहा है जिन्होंने सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए बलिदान दिया है, जो आने वाली पीढ़ियों की सांस्कृतिक चेतना को प्रेरित करता रहेगा. 1026 में महमूद गजनवी के सोमनाथ मंदिर पर हमले के 1,000 साल पूरे होने पर सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का आयोजन किया जा रहा है. PIB ने एक बयान में कहा कि सदियों से इसे तोड़ने की कई बार कोशिशों के बावजूद, सोमनाथ मंदिर आज भी मजबूती, विश्वास और देश के गर्व की एक मजबूत निशानी है, क्योंकि इसे इसकी पुरानी शान वापस दिलाने के लिए मिलकर कोशिशें की गईं.
आज का पूरा शेड्यूल
सोमनाथ में स्वाभिमान पर्व मनाने के बाद पीएम मोदी राजकोट जाएंगे. पीएम मारवाड़ी यूनिवर्सिटी में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस ट्रेड शो और एग्ज़िबिशन का उद्घाटन करेंगे. PM मोदी कच्छ और सौराष्ट्र में वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करते हुए सभा को भी संबोधित करेंगे. PM मोदी उसी उद्घाटन समारोह में गुजरात इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (GIDC) के 14 ग्रीनफील्ड स्मार्ट एस्टेट्स की घोषणा करेंगे. राजकोट में PM मोदी GIDC के मेडिकल डिवाइस पार्क का उद्घाटन करेंगे. आज शाम, PM मोदी अहमदाबाद मेट्रो (सेक्टर 10A से महात्मा मंदिर) के फेज़ 2 का भी उद्घाटन करेंगे.
यह भी पढ़ें- 3000 हजार ड्रोन से शिवमय हुआ आकाश, देखें सोमनाथ स्वाभिमान पर्व की खास झलकियां
