BJP President: बीजेपी ने शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया. इस पद के लिए नामांकन 19 जनवरी को दाखिल किए जाएंगे और अगले दिन नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी.
BJP President: बीजेपी ने शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया. इस पद के लिए नामांकन 19 जनवरी को दाखिल किए जाएंगे और अगले दिन नए पार्टी अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी. पार्टी सूत्रों ने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन के निर्विरोध पार्टी अध्यक्ष चुने जाने की संभावना है, क्योंकि इस बात की उम्मीद कम ही है कि कोई और नेता इस मुकाबले में शामिल होगा. बीजेपी के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी के. लक्ष्मण द्वारा जारी संगठन चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के लिए 19 जनवरी को दोपहर 2 बजे से शाम चार बजे के बीच नामांकन दाखिल किया जा सकेगा और उम्मीदवार उसी दिन शाम 5 बजे से शाम 6 बजे के बीच नामांकन वापस ले सकेंगे. जारी कार्यक्रम के अनुसार, उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच 19 जनवरी को शाम 4 बजे से शाम 5 बजे के बीच की जाएगी.
जेपी नड्डा की जगह ले सकते हैं नबीन
राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मण ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो 20 जनवरी को मतदान होगा और उसी दिन नए चुने गए भाजपा अध्यक्ष के नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी. नबीन बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर जेपी नड्डा की जगह ले सकते हैं. पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत पार्टी का शीर्ष नेतृत्व नबीन की उम्मीदवारी का समर्थन कर रहा है. नड्डा को भी जून 2019 में पहले बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था और बाद में 20 जनवरी 2020 को उन्हें निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया. दिवंगत बीजेपी नेता और पूर्व विधायक नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा के बेटे नितिन नबीन (45) को पार्टी में सक्रिय रहने वाले नेता के तौर पर देखा जाता है.
2006 में पहली बार पटना पश्चिम से बने विधायक
वह संगठन से गहराई से जुड़े हैं. उनकी पृष्ठभूमि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की है. नबीन बिहार की बांकीपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं और दो बार बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं. नितिन नवीन का राजनीतिक सफर 2006 में पटना पश्चिम से पहली बार विधायक बनने से शुरू हुआ. इसके बाद वे 2010 से बांकीपुर से लगातार विधायक चुने गए और बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री (पथ निर्माण, नगर विकास) रहे. 2025 में उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जो उनके युवा, परिश्रमी और जमीनी नेता की छवि को दर्शाता है. 26 साल की उम्र में पिता के निधन के बाद उन्होंने जनसेवा को अपना मार्ग चुना.वह विनम्र स्वभाव और समर्पण के साथ काम करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने विधायक और मंत्री के रूप में प्रभावी कार्य किया है, जिससे पार्टी में उनकी नेतृत्व क्षमता बढ़ी है.
ये भी पढ़ेंः BMC, पुणे और नागपुर BJP को मिली बढ़त, उद्धव वाला गठबंधन भी बना चुनौती; जानिए हाल
News Source: Press Trust of India (PTI)
