Home Latest News & Updates राहुल गांधी का MP दौरा: इंदौर में प्रभावित परिवारों से करेंगे मुलाकात, 17 को पहुंचेंगे बॉम्बे अस्पताल

राहुल गांधी का MP दौरा: इंदौर में प्रभावित परिवारों से करेंगे मुलाकात, 17 को पहुंचेंगे बॉम्बे अस्पताल

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Rahul Gandhi's MP tour

Congress leader Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 17 जनवरी (शनिवार) को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह इंदौर में दूषित पानी से प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे.

Congress leader Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 17 जनवरी (शनिवार) को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह इंदौर में दूषित पानी से प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे. पार्टी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. राज्य कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दावा किया है कि इंदौर शहर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से 24 लोगों की मौत हो गई है और आठ से दस मरीज गंभीर हालत में हैं. हालांकि, राज्य सरकार ने इस त्रासदी में मरने वालों की संख्या सात बताई है, जिनमें एक पांच महीने का शिशु भी शामिल है. राहुल गांधी शनिवार को इंदौर पहुंचेंगे और बॉम्बे अस्पताल में इलाज करा रहे प्रभावित लोगों से मिलेंगे. वह भागीरथपुरा भी जाएंगे और प्रभावित परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त करेंगे. पटवारी ने कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी की उपस्थिति में दूषित पेयजल समस्या के समाधान पर चर्चा करने के लिए एक सम्मेलन आयोजित करना चाहती थी, जिसमें राज्य भर के बुद्धिजीवी, पर्यावरणविद और नगर पार्षद शामिल होते, लेकिन प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार कर दिया. पटवारी ने कहा कि इसलिए हम यह सम्मेलन बाद में आयोजित करेंगे.

आपूर्ति का 70 प्रतिशत पानी दूषितः पटवारी

उन्होंने दावा किया कि राज्य में आपूर्ति किया जाने वाला 70 प्रतिशत पानी दूषित है और पीने योग्य नहीं है. उन्होंने प्रदूषित पानी को ‘धीमा जहर’ बताया. सत्तारूढ़ भाजपा को निशाना बनाते हुए पटवारी ने आरोप लगाया कि इंदौर में दूषित पेयजल से कई मौत होने के बावजूद राज्य के मंत्री भव्य कार्यक्रमों में व्यस्त हैं. भागीरथपुरा के निवासियों ने दावा किया है कि पिछले महीने इलाके में फैले उल्टी और दस्त के प्रकोप में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य सरकार ने गुरुवार को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ के समक्ष एक स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें बताया गया कि इस महामारी में पांच महीने के शिशु सहित सात लोगों की मौत हुई है. वहीं, सरकारी महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज की एक समिति द्वारा तैयार की गई ‘मृत्यु लेखापरीक्षा’ रिपोर्ट में संकेत दिया गया है कि भागीरथपुरा में हुई 15 लोगों की मौत किसी न किसी रूप में इस महामारी से जुड़ी हो सकती है.

दलीय राजनीति से ऊपर उठकर हल हो मुद्दे

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता सुमित्रा महाजन ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष को अपनी भूमिका पूरी ताकत से निभानी चाहिए. लोकतंत्र में विपक्ष को पूरी ताकत से अपना काम करना चाहिए. राहुल गांधी को आने दीजिए. अगर वे कुछ अच्छे सुझाव देते हैं, तो संबंधित लोगों को उन पर विचार करना चाहिए. भाजपा की वरिष्ठ नेता ने कहा कि उनकी पार्टी भी अतीत में विपक्ष में रही है और जनहित के लिए पूरी ताकत से लड़कर जनता का विश्वास जीता है. राहुल गांधी के इंदौर आगमन से एक दिन पहले महाजन ने अपने आवास पर जीतू पटवारी से मुलाकात की, जहां दोनों नेताओं ने भागीरथपुरा में फैले डायरिया के प्रकोप पर चर्चा की. बैठक के दौरान पटवारी ने कहा कि शहर में दूषित पेयजल की समस्या का समाधान खोजने के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए. मेरा मानना ​​है कि इस मुद्दे को दलीय राजनीति से ऊपर उठकर हल किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः वोटिंग के मामले में सुस्त निकली मायानगरी, 2017 का रिकॉर्ड भी नहीं तोड़ पाए मुंबई वाले

News Source: Press Trust of India (PTI)

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?