Dhurandhar AI pics: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म धुरंधर हर किसी का दिल जीत रही है. लेकिन ज़रा सोचिए, अगर ये फिल्म 80s में बनती तो, कौन रहमान डकैत बनता और कौन हमज़ा.
16 January, 2026
Dhurandhar AI pics: रणवीर सिंह ने हमज़ा अली मज़ारी बनकर और अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत का रोल निभाकर फैंस का ऐसा दिल जीता कि, ये किरदार उनके जहन में बस गए. 5 दिसंबर, 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई धुरंधर अब तक बॉक्स ऑफिस पर 1 हज़ार करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. आदित्य धर का बेहतरीन डायरेक्शन और जानदार स्टोरी ने थिएटर्स में ऐसा माहौल बनाया कि पब्लिक अपना दिल हार गई. इस फिल्म की सक्सेस में जितना हाथ फिल्म की कहानी और डायरेक्शन का है, उतना ही इसकी स्टारकास्ट का भी है. जहां एक तरफ रणवीर सिंह ने हमज़ा बनकर अपने साइलेंस अंदाज़ से फैंस का दिल जीता तो वहीं, रहमान डकैत बनकर अक्षय खन्ना पूरी महफिल लूट ले गए. लेकिन ज़रा सोचिए, अगर आज की धुरंधर 80s में बनती, तो कौन सा एक्टर हमज़ा बनता और कौन रहमान. आज हम आपके लिए कुछ AI फोटोज़ लेकर आए हैं, जिनमें 80s के स्टार्स धुरंधर के कैरेक्टर में नज़र आ रहे हैं.

अमिताभ बच्चन
हमज़ा अली मज़ारी के गेटअप में अमिताभ बच्चन का ये रूप देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. एक तरफ रणवीर सिंह का किलर लुक और दूसरी तरफ सदी के महानायक का ये रूप.

विनोद खन्ना
धुरंधर की बात हो और अक्षय खन्ना का जिक्र ना हो, ये कैसे हो सकता है? लेकिन अगर ये फिल्म अगर 80 के दशक में बनती तो, विनोद खन्ना रहमान डकैत के लुक में कैसे लगते? वैसे, अक्षय की तरह उनके पापा भी इस लुक में खूब जच रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः ‘सीरियल किसर’ से बने ‘सीरियल ऑफिसर’! बिना गोली चलाए स्मगलर्स के छक्के छुड़ा रहे हैं Emraan Hashmi
श्रीदेवी
हमजा यानी रणवीर सिंह की गर्लफ्रेंड का रोल करने वालीं एक्ट्रेस सारा अर्जुन इन दिनों सबकी फेवरेट बनी हुई हैं. वहीं, इसी रोल में बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी का लुक भी गजब लग रहा है.

अमरीश पुरी
अमरीश पुरी भी एसपी चौधरी के लुक में कमाल ही लग रहे हैं. इस रोल को धुरंधर में संजय दत्त ने निभाया है. बॉलीवुड के बाबा और मुगेंबो में से आपको कौन ज्यादा पसंद है? वैसे, अमरीश पुरी की दमदार आवाज़ भी इस रोल में कमाल ही कर देती.

जैकी श्रॉफ
धुरंधर में अर्जुन रामपाल ने मेजर इकबाल का रोल किया है. बाकी स्टारकास्ट की तरह उन्होंने भी अपना काम बखूबी किया है. वहीं, उनकी जगह 80s के हीरो यानी जैकी श्रॉफ होते तो, क्या ही बात होती.

परवीन बाबी
रहमान डकैत की पत्नी उलफत का रोल एक्ट्रेस सोम्या टंडन ने बड़ी खूबसूरती से निभाया है. उन्होंने छोटे से रोल में ऐसी जान डाली कि लोग उन्हें और चाहने लगे हैं. अब अगर धुरंधर 80 के दशक में बनती तो, उस टाइम की स्टाइलिश एक्ट्रेस परवीन बाबी इस रोल में खूब जचतीं.
यह भी पढ़ेंः Dhurandhar 2 या Toxic नहीं, बाप-बेटी की ये जोड़ी 2026 में मचाएगी असली गदर, IMDb की लिस्ट में नंबर 1 पर है फिल्म
