Donald Trump Tones Down on Iran: ईरान को अब तक धमकियां देने वाले राष्ट्रपति ट्रंप अब बदल चुके हैं और खामेनेई को धन्यवाद कह रहे हैं. उन्होंने ईरान पर हमला न करने का फैसला लिया है.
17 January, 2026
अमेरिका और ईरान तनाव चरम पर पहुंचने के बाद अब शांत हो गया है. ईरान को अब तक धमकियां देने वाले राष्ट्रपति ट्रंप अब पलट चुके हैं और खामेनेई को धन्यवाद कह रहे हैं. ईरान में बड़े पैमाने पर हो रहे प्रदर्शन में ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों को मदद का ऐलान किया था, लेकिन अब ट्रंप के तेवर अचानक ईरान के लिए बदल गए हैं. ट्रंप ने ईरान में स्ट्राइक करने के अपने फैसले को बदल दिया है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि ईरान ने 800 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों की फांसी को रद्द कर दिया है.

फांसी रद्द करने से मान गए ट्रंप
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट किया, “मुझे गर्व है कि ईरानी सरकार ने कल होने वाली सभी फांसी (800 से ज़्यादा) को रद्द कर दिया है. धन्यवाद.” जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या ईरान पर हमला न करने के लिए उन्हें इजरायल या अरब ने समझाया है. इस पर ट्रंप ने कहा, ‘किसी ने मुझे मनाया, मैंने खुद को मनाया, ईरान ने 800 से ज़्यादा फांसी तय की थीं… उन्होंने किसी को फांसी नहीं दी, उन्होंने फांसी रद्द कर दी, इसका मुझ पर बहुत बड़ा असर हुआ.”‘
VIDEO | Washington: When asked if Arab and Israeli officials 'convinced' him to not strike Iran, US President Donald Trump said, "Nobody convinced me, I convinced myself; You had, scheduled, over 800 hangings… they didn't hang anyone, they cancelled the hangings; That had a big… pic.twitter.com/JveBXhxUNO
— Press Trust of India (@PTI_News) January 17, 2026
पहले दी थी धमकी
दरअसल ईरान में इस्लामिक सरकार के विरोध में चल रहे प्रदर्शनों को दबाने के लिए खामेनेई प्रदर्शनकारियों को मौत की सजा दे रहे थे, जिसको लेकर ट्रंप ने कई बार ईरान पर हमला करने की धमकी दी थी. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा था कि ‘आप प्रोटेस्ट करते रहो, मदद आ रही है’. उन्होंने कहा था कि अगर ईरानी सरकार प्रदर्शनकारियों को फांसी देती है तो अमेरिका ईरान पर मिलिट्री हमला करेगा. इतना ही नहीं ट्रंप ने ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों को टैरिफ बढ़ाने की धमकी तक दे दी थी. ट्रंप ने कहा था ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों पर वे 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगा देंगे, इन देशों में भारत, चीन ब्राजील और कई अन्य देश शामिल हैं. हालांकि अब ईरान को लेकर ट्रंप नरम हो गए हैं और हमला भी रोक दिया है.
क्यों बदले ट्रंप के तेवर?
ट्रंप ने अपने बदले हुए रुख का कारण ईरान द्वारा प्रदर्शनकारियों की फांसी रद्द करने को बताया है. हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सऊदी अरब, कतर, ओमान और यूनाइटेड अरब अमीरात जैसे मिडिल ईस्ट के देशों ने ट्रंप से ईरान पर हमला न करने की अपील की है, क्योंकि इन मिडिल ईस्ट देशों के ट्रंप के साथ अच्छे कूटनीतिक रिश्ते हैं. इसके अलावा, इन देशों के ईरान के साथ भी अच्छे रिश्ते हैं और युद्ध होता तो वैश्विक अर्थव्यवस्था पर असर पड़ता. इसलिए, हो सकता है कि ट्रंप ने इन देशों के कहने पर ईरान के ख़िलाफ मिलिट्री एक्शन से पीछे हटने का फैसला किया हो.
यह भी पढ़ें- यूक्रेन का पावर ग्रिड हुआ तबाह, ठंड में हजारों की संख्या में बिना रोशनी के बीता रहे जीवन
News Source: Press Trust of India (PTI)
