Nawaz Sharif Granddaughter in-law: पाकिस्तान के एक्स प्राइम मिनिस्टर नवाज़ शरीफ का घर जहां खुशियों से गूंज रहा है, वहीं कुछ लोग उन्हें देशद्रोही कह रहे हैं. जानें क्या है वजह.
20 January, 2026
Nawaz Sharif Granddaughter in-law: पाकिस्तान के एक्स प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के घर इन दिनों खुशियों का माहौल है. उनके पोते और पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ के बेटे, जुनैद सफदर की शादी शंज़े अली रोहैल से हुई है. लाहौर में हुई इस ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहे हैं. हालांकि, इस पूरी शादी में जिस चीज़ ने सबसे ज़्यादा सुर्खियां बटोरीं, वो था दुल्हन शंज़े अली का वेडिंग वार्डरोब. दरअसल, शंज़े ने अपनी ज़िंदगी के सबसे खास मौके के लिए सरहद पार के मशहूर इंडियन फैशन डिजाइनर्स पर भरोसा किया.

सब्यसाची का जादू
अपनी मेहंदी की रस्म के लिए शंज़े ने दुनिया भर में फेमस इंडियन फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का डिजाइन किया हुआ एमरल्ड ग्रीन लहंगा पहना. इस डार्क ग्रीन कलर के पैनल वाले लहंगे पर जूलरी जैसे पैच और भारी एंटीक गोल्ड एम्ब्रॉयडरी की गई थी. इस लहंगे का चौड़ा गोल्डन बॉर्डर और भारी नक्काशी वाला ब्लाउज इसे बहुत ही शाही लुक दे रहा था.सिर पर ली ट्रांसपेरेंट दुपट्टे की ओढ़नी सब्यसाची के सिग्नेचर हेरिटेज स्टाइल की झलक दे रही थी. इस लुक को पूरा करने के लिए शंज़े ने हैवी पोलकी नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स पहने थे, जिसमें वो किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं.


यह भी पढ़ेंःस्टाइलिश भी, गरम भी! इस Winter Season वॉर्डरोब में शामिल करें ये 6 शानदार Woolen कुर्ता सेट्स
तरुण तहिलियानी की नज़ाकत
निकाह के बड़े दिन के लिए शंज़े ने एक बार फिर इंडियन डिजाइनर से ही आस लगाई. उन्होंने डिजाइनर तरुण तहिलियानी की एक बहुत खूबसूरत साड़ी पहनी. दिलचस्प बात ये है कि इस तरह का साड़ी स्टाइल पिछले साल बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने भी कैरी किया था. शंज़े ने इस साड़ी के साथ सिर पर लाल दुपट्टा कैरी किया, जिसने उनके लुक को ट्रेडिशनल और मॉडर्न का बेहतरीन कॉम्बिनेशन बनाया. उनकी कशीदा साड़ी में फ्लोरल पैटर्न का शानदार काम था. साड़ी के बॉर्डर पर मुगल काल से इंस्पायर बारीक कढ़ाई की गई थी. इसके साथ पहना गया जामेवार स्टाइल का ब्लाउज उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था. जूलरी की बात करें तो निकाह के लिए उन्होंने डायमंड और एमरल्ड सेट चुना, जिसने उनके मिनिमल मेकअप और सटल हेयरस्टाइल के साथ मिलकर एक ग्लैमरस टच दिया.


सोशल मीडिया पर बहस
जहां एक तरफ लोग शंज़े की खूबसूरती और उनके आउटफिट्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ उनकी इस पसंद ने इंटरनेट पर एक नई बहस छेड़ दी है. कई लोग सरहद पार के फैशन और भारतीय ब्रांड्स को चुनने पर सवाल उठा रहे हैं. इतना ही नहीं, कुछ पाकिस्तानियों ने तो, नवाज़ शरीफ के परिवार को देशद्रोही तक कह दिया. हालांकि, फैशन लवर्स इसे सिर्फ एक एलिगेंट ब्राइडल लुक की तरह देख रहे हैं. खैर, वजह जो भी हो, लेकिन शंज़े के इन लुक्स ने होने वाली दुल्हनों के लिए नए फैशन गोल जरूर सेट कर दिए हैं.
यह भी पढ़ेंः बहन की शादी के फंक्शन में शीशे सा चमका Kriti Sanon का लुक, आप भी ऐसा लहंगा पहनकर लूट लें महफिल
