Home शिक्षा BMW का फुल फॉर्म पता है क्या? 90% लोग नहीं जानते! आसानी से पढ़ नहीं पाएंगे नाम

BMW का फुल फॉर्म पता है क्या? 90% लोग नहीं जानते! आसानी से पढ़ नहीं पाएंगे नाम

by Neha Singh
0 comment
BMW Full Form

BMW Full Form: BMW एक वर्ल्ड फेमस लग्जरी कार कंपनी है, लेकिन क्या आपको BMW का फुल फॉर्म पता है. अगर नहीं, तो यहां जानें इसके बारे में हर डिटेल.

21 January, 2026

BMW एक वर्ल्ड फेमस लग्जरी कार कंपनी है. हम सभी ने इसका नाम सुना है, लोगो देखा है और कभी न कभी इसके बारे में बात भी की होगी. लेकिन क्या आपने कभी इसके नाम पर गौर किया है कि इसके नाम का फुल फॉर्म क्या है. चौंकाने वाली बात है कि ज्यादातर लोग BMW के बारे में बात करते हैं लेकिन उन्हें इसके फुल फॉर्म के बारे में नहीं पता. इसका नाम पढ़ना भी मुश्किल है, हर कोई इसे आसानी से नहीं पढ़ पाता. जनरल नॉलेज के तौर पर आपको इसका फुल फॉर्म जरूर पता होना चाहिए. चलिए जानते हैं BMW कार कंपनी की फुल डिटेल.

क्या है BMW का फुल फॉर्म

BMW एक जर्मन कार कंपनी है, जिसकी शुरुआत जर्मनी के बावेरिया में हुई थी, इसलिए इसके नाम में पहला अक्षर ‘बावेरिया’ जोड़ा गया. BMW का फुल फॉर्म है- Bayerische Motoren Werke. Bayerische को बावेरिया से जोड़ा गया है, Motoren का मतलब है इंजन या मोटर और Werke का मतलब है काम या फैक्ट्री. क्या आप इसे पढ़ पाए. इसका नाम जर्मन भाषा में ‘बायरिशे मोटरेन वर्के’ पढ़ा जाता है. वहीं इंग्लिश में इसे Bavarian Motor Works (बवेरियन मोटर वर्क्स) पढ़ा जाता है. इसका पूरा नाम पढ़ना इतना कठिन है कि लोग इसे बीएमडब्ल्यू ही कहते हैं.

एयरक्राफ्ट इंजन बनाती थी कंपनी

बीएमडब्ल्यू की स्थापना जर्मनी में 1916 में हुई थी. यह कंपनी पहले एयरक्राफ्ट इंजन बनाने के लिए स्थापित की गई थी. इस कंपनी में विश्व युद्ध-1 और विश्व युद्ध-2 में एयरक्राफ्ट इंजन बनाए थे. इसके बाद कंपनी ने कार मार्केट में एंट्री की और कार इंजन बनाने की शुरुआत की और अब अपनी लग्जरी कारों के लिए जानी जाती है. भले ही BMW अब कार, मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाती है, लेकिन Bayerische Motoren Werke नाम इंजन बनाने और मैकेनिकल डिजाइन में कंपनी की नींव को दिखाता है.

BMW गाड़ियों की कीमत

कार कंपनियां आम तौर पर अपने मॉडल्स को नाम देती हैं, जैसे टाटा ने अपनी एक SUV का नाम नेक्सन रखा है. लेकिन, BMW अपनी कारों को सीरीज़ के तौर पर मार्केट करती है, जैसे 3 सीरीज़, 5 सीरीज, X1, X5, और 7 सीरीज. बीएमडब्ल्यू अपनी BMW, Mini and Rolls-Royce ब्रांड के तहत कारें बेचती है. बीएमडब्ल्यू गाड़ियों की कीमत 50 लाख से शुरू होकर 2.5 करोड़ तक है. सबसे सस्ती बीएमडब्ल्यू कार बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे है, जिसकी कीमत लगभग ₹45.30 लाख से शुरू होती है. भारत में, सबसे महंगी बीएमडब्ल्यू कार बीएमडब्ल्यू XM है, जिसकी कीमत लगभग ₹2.55 करोड़ (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

यह भी पढ़ें- Google पर 67 टाइप करते ही आता है स्क्रीन पर भूकंप, टेक्निकल ग्लिच या कुछ और? खुद करें ट्राई

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?