Home मनोरंजन OTT पर इस हफ्ते होगा असली धमाका, कराची के अंडरवर्ल्ड में घुसेंगे Ranveer Singh तो मुंबई के कातिलों को ढूंढेंगीं Bhoomi

OTT पर इस हफ्ते होगा असली धमाका, कराची के अंडरवर्ल्ड में घुसेंगे Ranveer Singh तो मुंबई के कातिलों को ढूंढेंगीं Bhoomi

by Preeti Pal
0 comment
OTT पर इस हफ्ते होगा असली धमाका, कराची के अंडरवर्ल्ड में घुसेंगे Ranveer Singh तो मुंबई के कातिलों को ढूंढेंगी Bhoomi

Latest OTT Releases: जनवरी के बचे हुए दिनों में कई बड़ी फिल्मे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दस्तक देने वाली हैं. इनमें बॉलीवुड और हॉलीवुड, दोनों ही तरह का कंटेंट है. आप भी देखें नई लिस्ट.

26 January, 2026

अगर आप भी ये सोच रहे हैं कि, इस हफ्ते घर बैठे क्या देखा जाए, तो अब अपनी टेंशन छोड़ दीजिए. 26 जनवरी से 1 फरवरी के बीच ओटीटी की दुनिया में मनोरंजन का ज़बरदस्त तड़का लगने वाला है. नेटफ्लिक्स से लेकर प्राइम वीडियो तक, आपके लिए एक्शन, थ्रिलर और रोमांस का ऐसा कॉम्बिनेशन आ रहा है कि आप अपनी स्क्रीन से नज़रें नहीं हटा पाएंगे. अब तो आप समझ ही गए होंगे, कि आज आपके लिए इस वीक अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज़ की लिस्ट लेकर आए हैं. ये शो आपके एंटरटेनमेंट का कोटा पूरा कर देंगे.

dhurandhar
dhurandhar

धुरंधर

फिलहाल सबसे ज्यादा चर्चा रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर की हो रही है. थिएटर्स के बाद अब फैंस इस स्पाई थ्रिलर फिल्म का ओटीटी पर इंतज़ार कर रहे हैं. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक रॉ एजेंट की कहानी है, जो कराची के अंडरवर्ल्ड में घुसकर आतंकवाद के खिलाफ मिशन को अंजाम देता है. ये फिल्म साल 2025 की सबसे बड़ी हिट रही है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की है. अब धुरंधर डिजिटल प्रीमियर के लिए तैयार है. इसमें अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं. आप इस फिल्म को 30 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे.

दलदल

भूमि पेडनेकर इस बार एक दमदार पुलिस ऑफिसर के रोल में आ रही हैं. ‘दलदल’ एक क्राइम थ्रिलर है जो मुंबई की गलियों में फैले क्राइम को दिखाती है. भूमि इसमें डीसीपी रीटा फरेरा का किरदार निभा रही हैं, जो एक सीरियल किलर की तलाश में है. ये शो सस्पेंस से भरा है, जिसे आप 30 जनवरी से घर बैठे प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः Mauni Roy के साथ हुई सरेआम बदतमीजी! इवेंट में अंकल्स की हरकतों ने उड़ाए एक्ट्रेस के होश

ब्रिजरटन सीजन 4

जिन लोगों को रोमांटिक शो पसंद हैं, उनके लिए ‘ब्रिजरटन’ का नया सीजन आ गया है. इस बार कहानी बेनेडिक्ट ब्रिजरटन के आस-पास घूमती है, जिसे आखिरकार अपना प्यार मिल जाता है. रॉयल अंदाज़ और प्यार की इस खूबसूरत कहानी का फैंस को लंबे टाइम से इंतज़ार था. ये वेब सीरीज 29 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो जाएगी.

द व्रेकिंग क्रू

हॉलीवुड के दो बड़े नाम जेसन मोमोआ और डेव बॉतिस्ता इस फिल्म में स्टेप ब्रदर्स के रोल में हैं. एक पुलिस वाला है तो दूसरा नेवी सील. दोनों अपने पिता के मर्डर की गुत्थी सुलझाने के लिए हवाई में एक साथ काम करते हैं. यहां उनका सामना खतरनाक याकुजा गैंग से होता है. एक्शन लवर्स के लिए ये एक परफेक्ट फिल्म है. आप इसे 28 जनवरी से प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे.

द इंटर्नशिप


ये कहानी एक ऐसी लड़की की है जिसे बचपन से ही सीआईए के एक सीक्रेट प्रोग्राम में पाला गया है. अब वो उसी सिस्टम को खत्म करने निकलती है जिसने उसका बचपन छीना था. ये एक बेहतरीन एक्शन थ्रिलर है जिसे आप बुकमायशो पर 28 जनवरी से देख पाएंगे. हालांकि, ये शो सिर्फ रेंट पर मौजूद है.

यह भी पढ़ेंः सनी पाजी की बॉर्डर 2 ने तोड़ा धुरंधर का रिकॉर्ड, दूसरे दिन की छप्पर फाड़ कमाई, जानें कितना हुआ कलेक्शन

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?