Republic day Superhit Movies: बॉलीवुड के भी गणतंत्र दिवस का मौका हमेशा से ही खास रहा है. ऐसे में आज आपके लिए उन कुछ फिल्मों की लिस्ट लाए हैं, जो गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज़ होकर बड़ी हिट हुईं.
26 January, 2026
भारत में गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी का दिन सिर्फ देशभक्ति के जज्बे का नहीं, बल्कि सिनेमा लवर्स के लिए भी बहुत खास होता है. फिल्ममेकर्स के लिए ये तारीख किसी जैकपॉट से कम नहीं है. छुट्टी का माहौल, देशभक्ति की लहर और बेहतरीन कहानियों के कॉम्बिनेशन ने पिछले कुछ दशकों में कई फिल्मों को बॉक्स ऑफिस का किंग बनाया है. ऐसे में आज हम उन सुपरहिट फिल्मों की बात करेंगे जिन्होंने गणतंत्र दिवस के आस-पास रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस के झंडे गाड दिए.

रंग दे बसंती
साल 2006 में 26 जनवरी पर रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ ने यंगस्टर्स की सोच बदल दी थी. आमिर के साथ सिद्धार्थ, शरमन जोशी, आर माधवन और सोहा अली खान जैसे स्टार्स से सजी इस फिल्म को राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म के गाने आज भी 15 अगस्त और 26 जनवरी पर रौनक लगा देते हैं.

अग्निपथ
साल 2012 में इसी तारीख को ऋतिक रोशन अपनी फिल्म ‘अग्निपथ’ लेकर आए. विजय दीनानाथ चौहान बनकर उन्होंने फैंस को काफी इम्प्रेस किया. संजय दत्त का ‘कांचा’ वाला अवतार और ऋतिक का गुस्सा दर्शकों को थिएटर तक खींच लाया. ये फिल्म एक कमर्शियल तूफान साबित हुई.

एयरलिफ्ट
साल 2016 में गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले रिलीज हुई अक्षय कुमार की ‘एयरलिफ्ट’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे. इस फिल्म ने साबित किया कि बिना शोर-शराबे के भी मूवी हिट हो सकती है. कुवैत से भारतीयों को निकालने की इस सच्ची कहानी ने लोगों के दिलों को छू लिया. माउथ-पब्लिसिटी के दम पर अक्षय की फिल्म भी सुपरहिट की लिस्ट में शामिल हो गई.
यह भी पढ़ेंः सचिव जी का फिर बजेगा डंका, Panchayat सीजन 5 का हुआ एलान; फुलेरा में फिर मचेगा घमासान!

पद्मावत
संजय लीला भंसाली की ग्रेंड फिल्म पद्मावत ने 25 जनवरी, 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की एक्टिंग ने इसे एक ब्लॉकबस्टर बना दिया. काफी कंट्रोवर्सी के बावजूद दर्शक इसे देखने के लिए सिनेमाघरों तक पहुंचे थे.

पठान
शाहरुख खान की 2023 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘पठान’ ने तो सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए थे. 25 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने गणतंत्र दिवस की लंबी छुट्टी का पूरा फायदा उठाया. दीपिका और जॉन अब्राहम के साथ शाहरुख के एक्शन अवतार ने इसे ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर की कैटेगरी में लाकर खड़ा कर दिया.

रईस और रेस 2
शाहरुख खान की ‘रईस’ साल 2017 और मल्टीस्टारर फिल्म ‘रेस 2’ साल 2013 ने भी जनवरी के आखिरी हफ्ते का भरपूर फायदा उठाया. जहां ‘रईस’ के डायलॉग और गानों ने धूम मचाई, वहीं ‘रेस 2’ के स्टाइलिश ट्विस्ट एंड टर्न्स ने इसे एक सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी बना दिया.

बॉर्डर 2
23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई ‘बॉर्डर 2’ का भी यही हाल है. फिल्म की रिलीज़ को कुछ ही दिन हुए हैं और इसने 100 करोड़ क्लब में एंट्री भी कर ली है. सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी स्टारर ये फिल्म साल 1997 में रिलीज़ हुई क्लट फिल्म ‘बॉर्डर’ की सीक्वल है. अगर ये फिल्म इसी रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर कमाई करती रही तो, उम्मीद है कि ये कमाई में रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का भी रिकॉर्ड ब्रेक कर दे.
यह भी पढ़ेंः OTT पर इस हफ्ते होगा असली धमाका, कराची के अंडरवर्ल्ड में घुसेंगे Ranveer Singh तो मुंबई के कातिलों को ढूंढेंगी Bhoomi
